नई दिल्लीः हाल ही में आईपीएल 2020 के लिए टीमों ने रिटेन व रिलीज सूची जारी की तो इसमें कई खिलाड़ियों को टीमों ने खुद से अलग कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया लेकिन एक खिलाड़ी को बाहर करना अब उनको खल रहा होगा। जी हां, हम ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर क्रिस लिन की बात कर रहे हैं जिन्होंने दो दिन पहले ही टी-10 लीग में धुआंधार पारी (नाबाद 91) खेली थी। अब मंगलवार को क्रिस लिन का बल्ला फिर गरज उठा।
मंगलवार को अबु धाबी में मराठा अरेबियंस और कर्नाटक टस्कर्स के बीच खेले गए टी-10 क्रिकेट लीग में लिन का बल्ला जमकर गरजा। मैच में मराठा अरेबियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मराठा अरेबियंस के कप्तान क्रिस लिन ओपनिंग करने उतरे और आते ही धुआंधार बल्लेबाजी शुरू कर दी। इस बार लिन ने महज 31 गेंदों पर 61 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 6 बेहतरीन छक्के और 2 चौके शामिल रहे।
क्रिस लिन के अलावा इंग्लैंड के 32 वर्षीय बल्लेबाज एडम लिथ ने भी अपना दम दिखाया और उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके जड़ते हुए 20 गेंदों में 50 रन ठोक दिए। इन दोनों की पारियां कर्नाटक टस्कर्स के गेंदबाजों को बेहाल करने के लिए काफी थीं और मराठा अरेबियंस ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर डाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल