भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जैसा प्रदर्शन किया, वैसी किसी को उम्मीद नहीं थी। पहल टेस्ट सीरीज गंवाई और उसके बाद वनडे सीरीज में भी 0-3 से क्लीन स्वीप हो गया। हाल के विदेशी दौरों पर ये टीम इंडिया का सबसे खराब प्रदर्शन साबित हुआ है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी निराश और नजर आए। उन्होंने चंद शब्दों में अपनी बात को बयां कर दिया है, जिसे खिलाड़ियों के लिए नसीहत भी समझा जा सकता है।
साउथ अफ्रीका में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इस दौरे पर बातचीत करते हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि खिलाड़ियों को स्थिरता और सुरक्षा मिलेगी लेकिन उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। द्रविड़ उनमें से नहीं है जो खिलाड़ियों का नाम लेकर कुछ कहें लेकिन मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाजों को कई मौके दिये जाने के बाद प्रदर्शन की उम्मीद से उनका आशय श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की ओर था।
इसे भी पढ़िएः सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया को लगा एक और करारा झटका
उन्होंने तीसरे वनडे के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने उन्हें लगातार मौके दिये हैं और हम चाहते हैं कि वह अपनी जगह को लेकर सुरक्षित महसूस करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सुरक्षा और मौके देने के साथ आप प्रदर्शन की भी उम्मीद करते हैं। इस स्तर पर खेलने वालों से यही अपेक्षा रहती है कि जरूरत के समय वे अच्छा प्रदर्शन करें । हम हरसंभव स्थिरता रखना चाहते हैं।’’
ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया वनडे सीरीज में इन 3 गलतियों की वजह से हुई ढेर
श्रेयस तीन मैचों में 17 , 11 और 26 रन ही बना सके। द्रविड़ ने कहा, ‘‘आप चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिये कि टीम की जरूरत क्या है। श्रेयस तीनों मैचों में जल्दी आउट हो गया। हमें पता है कि ये सभी अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं और हम हरसंभव उनका साथ देंगे। लेकिन टीम में हर जगह के लिये प्रतिस्पर्धा बहुत है और इन हालात में यह आसान नहीं होता।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल