भर आईं रवि शास्त्री की आंखें, भावुक कोच बोले- 'हमारा क्या है, हम तो बैठे रहते हैं'

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 19, 2021 | 20:35 IST

Ravi Shastri on India win against Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली यादगार जीत के बाद भावुक हो गए।

Ravi Shastri
रवि शास्त्री  |  तस्वीर साभार: Twitter

ब्रिसबेन: आमतौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री अपने जज्बात जाहिर नहीं करते लेकिन भारत की युवा टीम की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार व ऐतिहासिक जीत के बाद रवि शास्त्री भी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके। वही शास्त्री गाबा का किला फतह होने के बाद हाथ में तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाते ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर को देखकर भावुक हो गए।

रवि शास्त्री ने कहा ,‘‘मैं भावुक हो गया। आम तौर पर मेरी आंख में आंसू नहीं आते लेकिन मैं भी भावुक हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी आंखें भर आई क्योंकि यह अवास्तविक था। इन लड़कों ने जो किया, वह इतिहास में सबसे शानदार जीत में से एक के रूप में दर्ज हो जायेगा। कोरोना काल, खिलाड़ियों की चोटें और 36 रन पर आउट होने के बाद ऐसा प्रदर्शन।’’

खिलाड़ियों को सारी सुर्खियां मिलने से क्या उन्हें लगता है कि श्रेय नहीं मिला, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘कोच का काम होता है लड़कों को मानसिक रूप से तैयार करना । उनका जो माइंडसेट है उसको क्लीयर करने के लिये । जास्ती (ज्यादा) पेचीदा करने की जरूरत नहीं और खेल सरल रखा तो काफी काम होता है।’’

उन्होंने कहा , ‘और कोच का क्या। वो तो ड्रेसिंग रूम में बैठा रहता है। लड़के बाहर जाकर लड़ते हैं। कोई स्टेटमेंट का जरूरत नहीं। क्रिकेट बात करेगा।’’ टीम इंडिया की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर