न्यूयॉर्क: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक बेहद भावुक संदेश पोस्ट किया है। हसन ने इस वीडियो में अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें निराशा है कि अपनी बेटी से मिल नहीं पा रहे हैं। शाकिब अल हसन इस समय अमेरिका के एक होटल में एकांत अलगाव में हैं। कोरोनावायरस के कारण शाकिब ने यह कदम उठाया और खुद को सबसे अलग कर दिया है। कोरोनावायरस की महामारी का असर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है और अब तक 14,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
शाकिब ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले अमेरिका आया हूं और मेरे पास हर कोई सुरक्षित रहे इसलिए 14 दिन अकेले रहूंगा। उन्होंने कहा, 'मैं कुछ दिन पहले अमेरिका पहुंचा। कोरोनावायरस के कारण फ्लाइट में मैं थोड़ा चिंतित था। मगर सावधानी बरतने और स्वच्छता के निर्देशों को पूरा करने की मैंने कोशिश की। अमेरिका पहुंचने के बाद मैं सीधे होटल पहुंचा। मैंने अपनी पत्नी और बेटी को सूचित किया कि यहां कुछ दिन रहूंगा।'
यहां देखिए शाकिब का वीडियो
बांग्लादेश के ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'जब से मैंने अमेरिका की फ्लाइट ली, तब से वायरस का डर था। इसलिए मैंने फैसला किया कि कुछ दिन सबसे अलग और अकेला रहूंगा। मैं यहां आने के बाद अपनी बेटी से भी नहीं मिला। मेरे लिए यह काफी दर्दनाक है कि अपनी बेटी से अब तक मिल नहीं सका। मगर मुझे लगता है कि यह समझौता इस पल के लिए काफी महत्वपूर्ण है। जो लोग विदेश में रहते हैं। उनके लिए जरूरी है कि बाहर जाना छोड़े और घर में रहे। एक और चीज का ध्यान रखें कि किसी रिश्तेदार या पड़ोसी को आपकी जगह पर आने नहीं दे। अगले 14 दिनों तक घर में रहना काफी जरूरी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल