नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया दशहत में है। इस खतरनाक वायरस का असर क्रिकेट और बाकी खेले पर भी नजर आ रहा है। क्रिकेट के कई टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए तो कुछ की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं कुछ अन्य खेलों के टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियम में हो रहा है। दुनियाभर में सरकारों ने अपने देश के लोगों से खास सावधानी बरतने की सलाह दी है और दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन हालात पर भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने राय रखी है। उन्होंने कोरोना वायरस का मजबूती से मुकाबला करने की बात कही है।
'सुरक्षित रहें, सतर्क रहें'
कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाकी दो मैच रद्द कर दिए गए। इन दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था। कोहली ने वनडे सीरीज रद्द होने के बाद शनिवार को ट्वीट किया, 'मजबूत बने रहें और सभी एहतियाती उपाय के जरिए कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ें। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और सबसे महत्वपूर्ण बात इलाज से बेहतर सावधानी है। कृपया सबका ख्याल रखें।' बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 80 से ज्याादा मामले पाए गए हैं जबकि विश्वस्तर पर ऐसे मामलों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। इस वायरस के कारण 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
आईपीएल भी हुआ रद्द
बीसीसीआई ने कोरोना वाययस महामारी के चलते 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई ने सचिव जय शाह ने बयान में कहा, 'कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुए हालात के खिलाफ ऐहतियाती कदम के तहत आईपीएल को 15 अप्रैल 2020 तक स्थगित करने का फैसला किया गया है।' शाह ने बयान में कहा, 'बीसीसीआई अपने सभी शेयरधारकों और आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित और संवेदनशील है और प्रशंसकों सहित आईपीएल से जुड़े सभी लोगों के लिये सुरक्षित क्रिकेटिया अनुभव सुनिश्चित करने को सभी जरूरी कदम उठा रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल