इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मिली द. अफ्रीका से स्वदेश लौटने की अनुमति, दल का कोई खिलाड़ी संक्रमित नहीं  

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 09, 2020 | 08:16 IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद टीम के स्वदेश वापस लौटने का रास्ता साफ हो गया है।

England cricket team
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 
मुख्य बातें
  • टी20 सीरीज के सफल आयोजन के बाद कोरोना के कारण रद्द हुआ इंग्लैंड का द. अफ्रीका
  • टीम होटल के कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद रद्द कर दी गई वनडे सीरीज
  • इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों के कोरोना मुक्त पाए जाने के बाद खुला स्वदेश वापसी का रास्ता

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आई इंग्लैंड टीम में कोरोना वायरस के दो अपुष्ट पॉजिटिव मामले नेगेटिव आने के बाद उन्हें मंगलवार को पृथकवास से बाहर निकलने की स्वीकृति दे दी गई है। दो पॉजिटिव मामलों के अलावा दक्षिण अफ्रीकी शिविर में संक्रमण के प्रकोप और केपटाउन के होटल में जहां टीमें ठहरी थी वहां के कर्मचारियों के बीच पॉजिटिव मामलों के बाद सोमवार को बाकी दौरा रद्द कर दिया गया था।

इंग्लैंड के अधिकारियों ने हालांकि इसके बावजूद शिविर में पॉजिटिव नतीजों की स्वतंत्र जांच कराई। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, 'आगे के परीक्षण और विश्लेषण के बाद, केपटाउन और लंदन के स्वतंत्र विषाणु रोग विशेषज्ञों ने बताया है कि दो व्यक्ति संक्रमित नहीं हैं और टीम के बाकी सदस्यों के उनसे संक्रमित होने का कोई खतरा नहीं है।' उन्होंने कहा, 'सलाह दी गई है कि वे अब बाकी टीम से जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं और पृथकवास में नहीं हैं। इंग्लैंड का दल गुरुवार को स्वदेश लौटेगा।'

सोमवार को किया गया सीरीज रद्द करने का फैसला
टीमों ने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम में संक्रमण के एक और मामले के बाद शुक्रवार को होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय को रविवार तक टाल दिया गया। होटल के दो कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पहला वनडे रद्द कर दिया गया। इसके बाद अगले दौर के परीक्षण में इंग्लैंड टीम में दो अपुष्ट पॉजिटिव मामले सामने आए। दोनों शिविरों में संक्रमण की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने इसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला रद्द कर दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर