त्रिनिदाद: ऑलराउंडर सुनील नरेन के गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2020 के पहले मैच में त्रिनबागो नाइट राइट राइडर्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम को 4 विकेट के अंतर से मात देकर विजयी शुरुआत की।
बारिश से प्रभावित मैच में त्रिनबागो नाइट राइ़डर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए गयान की टीम ने शेमरॉन हेटमायर की 44 गेंद में 63 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 17 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। हेटमायर के अलावा कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 21 गेंद में 33 रन की पारी खेली। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कोई बड़ा धमाल नहीं कर पाया। नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने 19 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं अली खान, जेडन सील्स और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट हासिल किया।
शिमरॉन हेटमायर ने खेली धमाकेदार पारी
जीत के लिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो की टीम के लिए पारी की शुरुआत करने लिंडल सिमंस और सुनील नरेन की जोड़ी उतरी। सिमंस पांचवें ओवर में 21 गेंद पर 17 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सुनील नरेन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में सीपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने गुयाना के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े। इस दौरान उन्हें दूसरे छोर से कीवी बल्लेबाज कोलिन मुनरो और डेरेन ब्रावो का साथ मिला। 56 के स्कोर पर मुनरो 7 गेंद पर 17 रन की पारी खेलकर चलते बने। इसके बाद 11वें ओवर में अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचाने के बाद नरेन इमरान ताहिर की गेंद पर कीमो पॉल के हाथों लपके गए। उन्होंने 28 गेंद में 50 रन की पारी खेली।
नरेन ने फेरा हेटमायर की पारी पर पानी
नरेन के आउट होने के बाद जीत हासिल करने के लिए त्रिनबागो की टीम को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। उसके विकेट लगातार गिरते रहे। नरेन के आउट होने के बाद कप्तान किरोन पोलार्ड भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 11 गेंद में 10 रन की पारी खेलकर वो ताहिर का दूसरा शिकार बने। इसके बाद टिम सीफर्ट भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में अंत में डेवेन ब्रावो ने सिकंदर रजा के साथ मिलकर अपनी टीम को 2 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। सुनील नरेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गयाना के लिए सबसे सफल गेंदबाज इमरान और नवीन उल हक रहे। ताहिर ने 40 रन देकर और नवीन ने 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल