मेलबर्न: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का करियर पिछले कुछ सालों से उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कभी इंजरी ने करियर पर विराम लगाया तो कभी लचर प्रदर्शन ने। लेकिन ये खिलाड़ी बार-बार वापसी करने में माहिर रहा है और हाल ही में जांसी सुपर लीग के दौरान भी उनका दम देखने को मिला। अब इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वो खुद को तैयार कर रहे हैं और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने का प्रयास जारी है, ऐसा खुद स्टेन ने बताया है।
स्टेन ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह लगातार परेशान करने वाली कंधे की चोट के बावजूद अन्य दो प्रारूपों में करियर बनाये रखने के लिये जूझ रहे हैं। 36 साल का यह गेंदबाज मेलबर्न स्टार्स के लिये बिग बैश लीग में खेल रहा है। स्टेन ने ‘क्रिकेट डाट काम डाट एयू’ से कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला का हिस्सा रहूंगा, मेरी पिछली बात यही हुई थी। मुझे दो हफ्ते का अच्छा ब्रेक मिला है, फिर मैं सीधा इसमें (सीरीज में) जाऊंगा। मैं वनडे के लिये रहूंगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो नहीं जानता कि वनडे में कितना खेलूंगा। मैं सीरीज में रहूंगा और फिर निश्चित रूप से टी20 में।’
डेल स्टेन ने आगे कहा, ‘टी20 विश्व कप निश्चित रूप से मेरे एजेंडे में है। मैंने अब अपने क्रिकेट का ज्यादा लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों की तुलना में चार ओवर फेंकना शरीर के लिये ज्यादा आसान है।’
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अब तक 125 वनडे मैचों में 196 विकेट लिए हैं और वो इस आंकड़े को 200 तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 44 मैचों में वो 61 विकेट ले चुके हैं। जबकि ट्वेन्टी20 क्रिकेट (हर स्तर पर) वो कुल 249 विकेट ले चुके हैं और 250 के आंकडे़ से सिर्फ एक विकेट दूर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल