पूूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने छेड़ी नई बहस, पूछा- क्या टेस्ट क्रिकेट में होना चाहिए टी20 वाला ये नियम

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 13, 2022 | 06:20 IST

Dale Steyn, Free-Hit in Test cricket? : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज पेसर डेल स्टेन ने ट्वीट करके एक ऐसा सवाल पूछा है जिससे नई बहस छिड़ गई है। क्या टेस्ट क्रिकेट में भी फ्री-हिट होनी चाहिए?

Dale Steyn
डेल स्टेन  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • डेल स्टेन ने अपने ट्वीट से छेड़ी नई बहस
  • पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने पूछा नियमों से जुड़ा सवाल
  • क्या टेस्ट क्रिकेट में भी हो सकती है फ्री-हिट

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में ‘फ्री हिट’ नियम को शुरू करने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे पुछल्ले बल्लेबाजों को लंबे ओवरों में बचने से मदद मिलेगी जिसमें गेंदबाज ‘नो बॉल’ फेंकते हैं। सीमित ओवर के क्रिकेट में अगर गेंदबाज पैर की गलती से ‘नो बॉल’ डालता है तो बल्लेबाजी कर रही टीम को ‘फ्री हिट’ दिया जाता है।

डेल स्टेन ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में ‘नो बॉल’ के लिये ‘फ्री हिट’....आप क्या सोचते हो? इससे निश्चित रूप से गेंदबाजों को (बल्लेबाजी करते हुए) उन सात-आठ गेंद तक हुए और कभी कभी नौ गेंद के ओवर में बचे रहने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुछल्ले बल्लेबाजों के लिये शीर्ष स्तरीय खतरनाक तेज गेंदबाज की छह गेंद का सामना करना ही काफी होता है।’’ स्टेन की यह प्रतिक्रिया भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट के दौरान आयी।

ये भी पढ़ेंः अब विराट कोहली ने फील्डिंग में बनाया ये खास रिकॉर्ड

उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी प्रशंसा की जिन्होंने 42 रन देकर पांच विकेट झटके। स्टेन ने कहा, ‘‘इस पर चर्चा करना दिलचस्प होगा। यहां गंभीर टेस्ट मैच हो रहा है, जिसमें बुमराह ने पांच विकेट चटकाकर अच्छी गेंदबाजी की।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर