कराची: पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने शनिवार को एक नया वीडियो जारी किया है। कनेरिया ने हाल ही में खुलासा किया था कि हिंदू होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथी उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते थे। कनेरिया के बारे में ये खुलासा पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने किया था। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में बयानों की कतार लग चुकी है। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कनेरिया को झूठा करार दिया तो इंजमाम उल हक ने अख्तर-कनेरिया के दावों को बेबुनियाद ठहराया। पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स इस बारे में अपनी राय प्रकट कर चुके हैं।
अब दानिश कनेरिया ने नए वीडियो में कई खुलासे किए हैं। इसमें उन्होंने कहा- 'कम से कम अब तो मेरे साथ ज्यादती बंद करें। कई लोग मेरे बारे में भला-बुरा कह रहे हैं। कई चैनल पर बैठकर मेरे खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। इन लोगों ने मेरे हाथ-पैर काट लिए। रोजी-रोटी छीन ली। मेरी क्रिकेट छूटी। फिर कुछ टीवी चैनल पर बैठा। मगर वहां से अब तक पेमेंट नहीं मिली। अब वो लोग और क्या चाहते हैं। मैं खुद को खत्म कर लूं। मेरा भी परिवार है। 10 साल से मेरे पास कोई काम नहीं है।'
कनेरिया वीडियो में कई बार भावुक होते दिखे। दरअसल, पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल को हिट कराने के लिए गलत तरीका अपनाया। इस बारे में सफाई देते हुए पूर्व लेग स्पिनर ने कहा- 'फैंस ने इतने समय में जो मुझे प्यार दिया, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लोग यह बोल रहे हैं कि मैंने सस्ती शोहरत पाने के लिए यह बत कही। मैं याद दिला दूं कि मैंने कभी इस तरह की बात नहीं की। इस बात का खुलासा शोएब अख्तर ने नेशनल टीवी पर किया था। मैंने जो कुछ भी झेला, उसे कभी अपनी क्रिकेट के आगे नहीं आने दिया।'
मैदान को खून देकर की गेंदबाजी
कनेरिया ने इस वीडियो में यह भी कहा कि कुछ लोग टीवी चैनल पर बैठकर बयानबाजी कर रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर आप चाहते क्या हैं? उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी बात को क्रिकेट के आगे नहीं आने दिया। मैंने जमकर गेंदबाजी की। एक दिन में 30-40 ओवर किए। मेरी उंगलियों से खून बहता था। मैंने मैदान को खून देकर भी गेंदबाजी की। मैंने सबसे पहले अपने क्रिकेट को आगे रखा। जब भी टीम खराब स्थिति में होती थी तो मुझे नींद नहीं आती थी। मैं दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने के बारे में सोचता था। हम भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर अच्छी लय में नहीं होते थे, तो मैं रातभर जागकर योजना बनाता था कि कैसे गेंदबाजी करके विकेट निकालना है।'
कनेरिया ने आगे कहा, 'मैंने काउंटी क्रिकेट खेली। वहां तीनों प्रारूप खेले। मगर हमारे देश में मेरे ऊपर टेस्ट का ठप्पा लगा दिया गया। मैंने तब भी अपनी क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगाया।'
मैच फिक्सिंग के आरोप पर कनेरिया ने कहा, 'यहां तो लोगों ने मैच फिक्सिंग करके मुल्क को बेच दिया। मैंने ऐसा तो नहीं किया। मैच फिक्सिंग में सजा काटने वाले टीम में लौटे तो उनका स्वागत हुआ। मेरे रिश्तेदार अनिल दलपत ने भी पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला। आप उनसे पूछिए, उन पर क्या गुजरी थी। मैं 10 साल से बेरोजगार हूं। परिवार है। किसी ने मेरी मदद नहीं की।'
हालांकि, दानिश कनेरिया ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ आरोप स्वीकार किए थे। इस बारे में कनेरिया ने कहा, 'मैंने मुल्क नहीं बेचा। मुझ पर क्या आरोप लगे हैं, पहले ये तो पता करें। मुझ पर आरोप है कि काउंटी क्रिकेट में अपनी टीम के साथी को उकसाया। मैंने इस जुर्म को कबूल किया क्योंकि इंसान होने के नाते मुझसे गलती हुई। मगर मैंने मुल्क नहीं बेचा। वहीं, जिन्होंने मुल्क को बेचा, उनको बोर्ड ने अच्छी सुविधाएं दी हुई हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल