इंग्लैंड का पूर्व दिग्गज चाहता है आईपीएल में 'द हंड्रेड' की तर्ज पर ये बदलाव 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेन्ट्रेटर डेविड गावर ने आईपीएल में द हंड्रेड की तर्ज पर इस बदलाव को लागू करने की मांग की है।

David Gower
डेविड गावर  
मुख्य बातें
  • आईपीएल के मैचों की अवधि लगातार बनती रही है आलोचना का सबब
  • गावर चाहते हैं आईपीएल में भी बने द हंड्रेड की तरह स्लो ओवर रेट के लिए स्पेशल नियम
  • द हंड्रेड का नियम आईपीएल में भी हो सकता है सफल, फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन का है प्रावधान

नई दिल्ली: हाल ही में इंग्लैंड में क्रिकेट के नए फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' का समापन हुआ है। ऐसे में अब सबकी नजरें यूएई में आयोजित होने जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे लेग की ओर मुड़ गई हैं। जो कोरोना संकट के कारण अप्रैल मई में अधूरा रह गया था। ऐसे में इंग्लैंड के एक पूर्व धाकड़ बल्लेबाज डेविड गावर ने आईपीएल में द हंड्रेड की तर्ज पर एक नियम लागू करने की वकालत की है।

गावर का मानना है कि आईपीएल में द हंड्रेड की तर्ज पर एक नया नियम लागू किया जा सकता है जिसकी निश्चित तौर पर उन्हें दरकार है। ये नियम है स्लो गेंदबाजी रेट के लिए टीम पर पेनल्टी लगाना। इस नियम के लागू होने से आईपीएल में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। जैसा कि द हंड्रेड के पहले सीजन में देखने को मिला। 

मैचों के लंबे होने पर हुई है आईपीएल की आलोचना
पिछले कुछ सालों में आईपीएल का आलोचना लंबे मैचों की वजह से हुई है। टी20 क्रिकेट में ऐसा माना जाता रहा है कि मैच तकरीबन 3 घंटे में खत्म हो जाना चाहिए। लेकिन आईपीएल में कई बार मैच चार घंटे या उससे ज्यादा समय तक खिंचे हैं। इसी वजह से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरुआत की जिससे कि मैच को तीन घंटे के अंदर खत्म किया जा सके।

द हंड्रेड ने स्लो ओवर रेट के लिए किया था पेनल्टी का प्रावधान
उन्होंने दो कदम उठाकर  3 घंटे से कम समय में मैच को खत्म करने में सफलता हासिल की। पहला उन्होंने एक टी20 मैच की तुलना में 40 गेंद कम कर दी। इसके अलावा मैच को खत्म करने के लिए कट ऑफ टाइम का प्रावधान कर दिया। यदि टीमें स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करती हैं तो सर्कल के बाहर कम फील्डर रखने का नियम बना दिया। 



कारगर साबित हो सकता है पेन्टली वाला आइडिया
गावर ने आईपीएल के संदर्भ में कहा, अगर आईपीएल को द हंड्रेड से कोई आईडिया लेना हो तो वो फील्डिंग साइड को स्लो ओवर रेट के लिए सजा देने के नियम को लेना चाहेंगे। जहां स्लो ओवर रेट होने पर फील्डिंग में पाबंदी का प्रावधान था। यह किसी भी मैच में अंतर ला सकता है। यह अच्छा आईडिया द हंड्रेड से निकलकर सामने आया है। 

गावर ने आगे कहा, यदि फाइन और पेनल्टी लगाना कारगर साबित नहीं होता है तो टीमों को ऐसी सजा देनी चाहिए जिससे कि वो गेंदबाजी में तेजी लाएं। उन्होंने कहा, मुझे स्लो ओवर रेट से ज्यादा परेशानी नहीं होती है। यदि टीमें सही ओवर रेट बनाए रखें तो ये अच्छा होगा। इस सवाल का कोई आसान जवाब नहीं है। खिलाड़ियों पर फाइन लगाने से कोई ज्यादा असर नहीं हो रहा है क्योंकि उन्हें ऐसे ही बहुत पैसे मिलते हैं। ऐसे में आपको टीमों को घेरना होगा और ऐसे नियम बनाने हों जो कारकर साबित हों। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर