'मांकड़िंग' को लेकर बदले नियम पर डेविड वॉर्नर बोले- 'ये बल्लेबाजों की गलती है'

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 10, 2022 | 23:37 IST

David Warner on Mankading: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने मांकड़िंग मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने नए नियमों पर बात करते हुए इसे बल्लेबाजों की गलती करार दिया है।

David Warner
डेविड वॉर्नर  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • अब मांकड़िंग पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर भी बोले
  • डेविड वॉर्नर के मुुताबिक बल्लेबाजों की है गलती
  • एमसीसी ने मांकड़िंग को अनुचित खेल की श्रेणी से हटा दिया है

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने भले ही नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले बल्लेबाज को आउट करने को अनुचित खेल की श्रेणी से हटा दिया है लेकिन आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का अब भी मानना ​​है कि यह खेल भावना से जुड़ा मुद्दा है लेकिन वह इसे बल्लेबाज की गलती भी मानते हैं।

क्रिकेट कानूनों के संरक्षक, एमसीसी ने रन आउट के इस विवादास्पद तरीके को 'अनुचित खेल' से हटाकर आम रन आउट की श्रेणी में रख दिया है। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पूर्व कहा, ‘‘मेरा अब भी मानना है कि खेल का इतिहास हमें बताता है कि यह खेल भावना से जुड़ा मुद्दा है। आप खिलाड़ियों से ऐसा करने की उम्मीद नहीं करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में हमने ऐसा अधिक देखा है जबकि बल्लेबाज रन के लिये पहले ही आगे निकल जाता है। एक बल्लेबाज के रूप में आपको अपनी क्रीज पर रहना चाहिए।’’

वार्नर ने कहा, ‘‘इसमें संदेह नहीं कि यदि आप इस तरह से रन आउट हो जाते हैं तो यह आपकी गलती है। आपको बताया गया है कि जब तक गेंदबाज के हाथ से गेंद नहीं छूटती तब तक आपको क्रीज से बाहर नहीं निकलना है। इसलिए ऐसा नहीं करें।’’

आम बोलचाल की भाषा में इस तरह के रन आउट को मांकड़िंग कहते हैं। भारत के दिग्गज आलराउंडर वीनू मांकड़ ने 1947 में दो बार आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बिल ब्राउन को इस तरह से आउट किया था। इसके बाद ही इस तरह के रन आउट को मांकड़िंग कहा जाने लगा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर