टाउन्सविले: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से शनिवार को उम्मीद थी कि वो शनिवार को जिंबाब्वे का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी। हालांकि, कंगारु टीम बड़ी उलटफेर की शिकार हुई और यह जिंबाब्वे क्रिकेट का ऐतिहासिक दिन बन गया। जिंबाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे व अंतिम वनडे में 66 गेंदें शेष रहते हुए 3 विकेट से मात दी। यह जिंबाब्वे की 30 सालों में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली वनडे जीत है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी केवल 31 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई। सिर्फ डेविड वॉर्नर ही थे, जिन्होंने जिंबाब्वे के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। वह अपने शतक से केवल 6 रन से चूक गए, वरना यह कमाल सैकड़ा होता। वॉर्नर के 94 रन, टीम के कुल स्कोर में 66.67 प्रतिशत का योगदान थे, जो कि वनडे इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। वॉर्नर एक वनडे पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रतिशत रन बनाने वाले बल्लेबाजों के विशेष क्लब में शामिल हुए। उन्होंने कपिल देव और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को इस मामले में पीछे छोड़ा।
सर विव रिचर्ड्स के नाम यह रिकॉर्ड अब भी बरकरार है। रिचर्ड्स ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ 189* रन बनाए थे जबकि टीम का कुल स्कोर 272/9 था। विव रिचर्ड्स के 189 रन टीम के कुल स्कोर में 69.48 प्रतिशत का योगदान दिया। इसके बाद डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर काबिज हुए। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 1983 विश्व कप में जिंबाब्वे के खिलाफ 175* रन बनाए थे जबकि टीम का स्कोर 266/8 था। कपिल देव का वनडे पारी में 65.78 प्रतिशत योगदान था।
ऐसे ही रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं, जिन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे जबकि टीम ने 404/5 का स्कोर बनाया था। रोहित शर्मा ने टीम के स्कोर में 65.34 प्रतिशत योगदान दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल