मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को कहा कि डेविड वॉर्नर चोट से उबरने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन अभी भी तीसरे टेस्ट में उनके खेलने पर अनिश्चित्ता के बादल छाए हुए हैं। वॉर्नर को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ग्रोइन चोट लगी थी। इसके बाद वह एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए और फिर पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से भी बाहर हुए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से शुरू होगा। लैंगर ने प्रसारणकर्ता से बातचीत करते हुए कहा, 'पिछले कुछ सप्ताह से हम कह रहे हैं कि वॉर्नर से ज्यादा कोई पेशेवर नहीं है और वह ठीक होने के लिए सबकुछ कर रहे हैं। हमने उन्हें मैच से पहले बल्लेबाजी करते हुए देखा था। उसने एमसीजी पर आज दोपहर फिर बल्लेबाजी की। वो बल्लेबाजी तो कर रहा है।'
लैंगर ने आगे कहा, 'वॉर्नर को अब भी ग्रोइन की समस्या है और हम जानते हैं कि वह कितने चुस्त-दुरुस्त हैं। वह विकेट के बीच में तेजी से दौड़ते हैं। उनका बल्ले से मूवमेंट शानदार रहता है। अगले टेस्ट मैच से पहले अभी कुछ दिन बचे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वॉर्नर वापसी कर सके।'
बता दें कि डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेड ने जो बर्न्स का साथ दिया और युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मिडिल ऑर्डर में जगह मिली। बर्न्स और वेड ने एडिलेड में क्रमश: 16 व 70 रन की साझेदारी की। फिर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहली पारी में इस जोड़ी ने 10 रन जोड़े। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वॉर्नर की वापसी पर कौर टीम से बाहर होगा। ऐसा माना जा रहा है कि बर्न्स पर तलवार लटकी हुई है जबकि एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 51 रन बनाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल