दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने बताया, टीम इंडिया के खिलाफ क्यों होगा उनकी टीम का पलड़ा भारी?

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 26, 2021 | 07:00 IST

Dean Elgar on Test Series Against India: भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के आगाज की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने बताया कि उनकी टीम की पलड़ा किस वजह से टीम इंडिया के खिलाफ क्यों भारी होगा?

Dean-Elgar-South-Africa-Test-Captain
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर 
मुख्य बातें
  • बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ हो रही है भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज की शुरुआत
  • दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने बताया विराट सेना को बेहतरीन टीम
  • एल्गर ने कहा बराबरी का होगा सीरीज में दोनों टीमों के बीच मुकाबला

सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि भारत ने हाल में विदेशों में सफलताएं हासिल की हैं लेकिन उसके कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि रविवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में घरेलू मैदानों पर खेलने के कारण उनकी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा।

भारत ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिये क्वालीफाई किया जहां उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी। यही नहीं भारत ने तब इंग्लैंड में चार मैच में 2-1 से बढ़त बना रखी थी जब पांचवां टेस्ट कोविड-19 मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया।

बराबरी का है भारत-दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला
एल्गर ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'यह काफी हद तक बराबरी का मुकाबला है। हम घरेलू मैदानों पर खेल रहे हैं जिससे हमारा पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा।' उनकी टीम दुनिया में नंबर एक है। हम इसे इस तरह से नहीं देख सकते। एक क्रिकेट प्रेमी के रूप में मेरा आकलन है कि उनकी टीम पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।'

भारत ने जो हासिल किया है नहीं छीन सकते उनसे श्रेय
एल्गर ने कहा, 'उन्होंने हाल में जो कुछ किया आप उसका श्रेय उनसे नहीं छीन सकते हैं। इसलिए मैं यहां यह कहने के लिये नहीं आया हूं कि उनकी टीम विश्व में सर्वश्रेष्ठ नहीं है क्योंकि रैंकिंग प्रणाली भी मायने रखती है। लेकिन इस तथ्य को भी नकारा नहीं जा सकता कि हम अपने घरेलू मैदानों पर खेल रहे हैं जिससे श्रृंखला में उतरने से पहले हम बेहतर स्थिति में हैं।'

भारतीय गेंदबाज उठा सकते हैं परिस्थितियों का फायदा
भारत की सफलता में उसके तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभायी और एल्गर ने भी माना कि मेहमान टीम के तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका की तेज और उछाल वाली पिचों का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'इस समय उनका मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी है। हम इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है। उनके पास काफी अनुभवी गेंदबाज हैं जिनका साथ देने के लिये भी अच्छे गेंदबाज हैं।'

अपने गेंदबाजों पर भी है एल्गर को पूरा भरोसा
एल्गर ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में मैच होने के कारण मुझे पूरा यकीन है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठाएगा। यह जानते हुए कि हमारे पास भी तेज गेंदबाज हैं और हमें थोड़ी गति और उछाल मिलेगी तथा विकेट से उन्हें थोड़ा मदद मिल सकती है।'

भारत अभी तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है और विराट कोहली की टीम यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। एल्गर ने कहा, 'हम इससे (भारत की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सफलता) अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने विदेशों में अपने रिकॉर्ड में काफी सुधार किया है।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर