SA vs IND: डीन एल्‍गर का वो मास्‍टरस्‍ट्रोक, जो टीम इंडिया की दूसरे टेस्‍ट में हार का सबसे बड़ा कारण बना

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 07, 2022 | 17:20 IST

Dean Elgan on Kagiso Rabada: दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान डीन एल्‍गर ने बताया कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में उन्‍होंने अपने एक खिलाड़ी से कड़े शब्‍दों का उपयोग करके सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन निकलवाया। हेड कोच मार्क बाउचर ने भी इस पर भी प्रतिक्रिया दी।

dean elgar
डीन एल्‍गर  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्‍ट में भारत को सात विकेट से हराया
  • कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई
  • डीन एल्‍गर ने बताया कि कैसे कगिसो रबाडा से सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन निकलवाया

जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने बताया कि उन्होंने कगिसो रबाडा से क्या कहा जिसके बाद इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कहर बरपाती गेंदबाजी की। रबाडा ने दोनों पारियों में तीन तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की सात विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैच के बाद एल्गर ने कहा, 'कई बार केजी (रबाडा) को प्रेरित करने की जरूरत होती है। मैंने उससे कहा कि तुम्हारा सभी काफी सम्मान करते हैं और तुम इतने बड़े क्रिकेटर हो, लेकिन इस समय तुम्हारा प्रदर्शन वैसा नहीं है। मैं जानता हूं कि वह क्या कर सकता है। वह अपनी लय में हो तो दुनिया में उससे बेहतर कोई गेंदबाज नहीं है। मैने उससे बात की और उसने इसके बारे में सोचा होगा। अगले दिन उसने शानदार प्रदर्शन किया।'

एल्गर ने कहा, 'उसके भीतर अच्छे प्रदर्शन की चाह है और वह टीम की जीत में योगदान देने को तत्पर रहता है। बतौर कप्तान मेरा काम उसका सही इस्तेमाल करना है। कई बार वह इत्मीनान से खेलने लगता है तो उसे समझाना पड़ता है कि उसका प्रदर्शन टीम के लिये कितना अहम है , मैदान पर भी और ड्रेसिंग रूम में भी।'

दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने कहा, 'कुछ खिलाड़ियों को कई बार कड़े शब्दों में उनकी क्षमता का अहसास कराना पड़ता है। डेल स्टेन भी उनमें से एक है और केजी भी। ड्रेसिंग रूम में माहौल कुछ गर्म हो गया था और वह चीजों को ढर्रे पर लाने के लिये जरूरी था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर