कप्तान डीन एल्गर ने IPL को लेकर दे दिया ऐसा बयान, अब क्या करेंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी?

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 07, 2022 | 22:46 IST

Dean Elgar says South African players should play for Nation and not IPL: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने कहा है कि द.अफ्रीकी खिलाड़ियों को देश को प्राथमिकता देते हुए बांग्लादेश के खिलाफ खेलना चाहिए, ना कि आईपीएल में।

Dean Elgar
डीन एल्गर  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर का बड़ा बयान
  • एल्गर ने आईपीएल को लेकर दिया बयान
  • टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल के बजाय देश के लिए खेलने को कहा

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने अपने साथी खिलाड़ियों से कहा है कि वे आगामी आईपीएल की बजाय बांग्लादेश के खिलाफ देश के लिये खेले क्योंकि यह उनकी वफादारी की परीक्षा है और उन्हें देश को तरजीह देनी चाहिये।

दक्षिण अफ्रीका को 18 मार्च से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं जबकि आईपीएल 26 मार्च से 29 मई तक खेला जायेगा । वनडे मैच 18, 20 और 23 मार्च को होंगे । इसके बाद 31 मार्च से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होगी जो 12 अप्रैल तक चलेगी।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है कि वे आईपीएल को चुनते हैं या बांग्लादेश के खिलाफ खेलने को ।
एल्गर ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को संकेत देना चाहिये कि वे आईपीएल खेलना चाहते हैं या देश के लिये । यह खिलाड़ियों की वफादारी की परीक्षा है । उन्हें नहीं भूलना चाहिये कि टेस्ट या वनडे क्रिकेट खेलकर ही वे आईपीएल तक पहुंचे है।’’

ये भी पढ़िएः सातवें आसमान पर हैं द.अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर, टेस्ट सीरीज जीतकर इनकी तारीफ की

दक्षिण अफ्रीका के 11 क्रिकेटर आईपीएल की विभिन्न टीमों का हिस्सा है जिनमें छह टेस्ट क्रिकेटर और तीन वनडे क्रिकेटर हैं। एल्गर ने कहा, ‘‘मैं खिलाड़ियों को टीम में उनकी स्थिति के बारे में बताऊंगा और हर खिलाड़ी से बात करूंगा । मैं उनसे कहूंगा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिये कि वे कहां तक आये हैं और एक टीम के रूप में हम कहां तक आये हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर