अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हर साल अपने वार्षिक क्रिकेट अवॉर्ड समारोह में खिलाड़ियों को साल भर की उपलब्धियों के आधार पर अलग-अलग अवॉर्ड से सम्मानित करता है। इस बार ये अवॉर्ड्स खास थे क्योंकि इस बार पिछले 10 सालों यानी दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। भारत की तरफ से विराट कोहली जहां शीर्ष पर रहे वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी खास सम्मान अपने नाम किया।
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर जबकि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को दशक का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना।
ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी ने महिला पुरस्कारों में बाजी मारते हुए आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के अलावा दशक की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय और टी20 महिला क्रिकेटर के पुरस्कार भी अपने नाम किए।
विराट कोहली (आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार)
एलिस पैरी (आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए रेशेल हीहो-फ्लिंट पुरस्कार)
स्टीव स्मिथ (आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर)
विराट कोहली (आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
एलिस पैरी (आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय महिला क्रिकेटर)
राशिद खान (आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
एलिस पैरी (आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
काइल कोएट्जर (आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर)
कैथरीन ब्राइस (आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला एसोसिएट क्रिकेटर)
महेंद्र सिंह धोनी (आईसीसी का दशक का क्रिकेट भावना पुरस्कार)
विराट कोहली ने दो बड़े पुरस्कार अपने नाम किए और महेंद्र सिंह धोनी ने एक खास सम्मान हासिल किया। साल 2011 के इंग्लैंड दौरे पर रन आउट होने के बावजूद इयान बेल को बल्लेबाजी का मौका देने की वजह से धोनी को खेल भावना पुरस्कार मिला। उस पूरे मामले को जानने के लिए यहां क्लिक करें- जब 9 साल पहले धोनी ने किया कुछ ऐसा, अब सम्मानित किए गए
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल