IND vs SL T20 Series: टीम इंडिया को करारा झटका, सीरीज से पहले धुरंधर खिलाड़ी हुआ बाहर

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 22, 2022 | 23:56 IST

India vs Sri Lanka T20I series: भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार से शुरू होने जा रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। टीम का धुरंधर खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गया है।

Team India, Deepak Chahar gets injured
टीम इंडिया  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • श्रीलंका का भारत दौरा 2022
  • टीम इंडिया को टी20 सीरीज से पहले लगा करारा झटका
  • दीपक चाहर टी20 सीरीज से हुए बाहर

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज चाहर को रविवार को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान चोट लगी थी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह श्रृंखला से बाहर हो गया है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेगा।’’ यह देखना होगा कि चाहर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं जिसे मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः भारत-श्रीलंका सीरीज का प्लान बदला, अब ऐसा है नया कार्यक्रम

अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम ने कोई विकल्प नहीं मांगा है क्योंकि उप कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं।’’ श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला गुरुवार को लखनऊ में शुरू होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर