IPL Auction: प्रवीण आमरे ने बताया कैसे खिलाड़ियों की तलाश में है दिल्ली कैपिटल्स

Delhi Capital's IPL Auction Plan: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने बताया है कि उनकी टीम आईपीएल नीलामी में कैसे खिलाड़ियों की तलाश में होगी? साझा किया अपना नीलामी की प्लान।

Praveen-Amre-Ricky-Ponting
प्रवीण आमरे और रिकी पॉन्टिंग  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चार खिलाड़ियों को किया है रिटेन
  • पर्स में सबसे कम राशि के साथ वो उतरेगी नीलामी के मैदान में
  • टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने बताया है कि कैसे खिलाड़ियों पर होगी उनकी टीम की नजर

बेंगलुरु: आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों के लिए होने वाली नीलामी में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। 12-13 फरवरी को बेंगलुरू में आईपीएल के 15वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन हो रहा है। सभी 10 टीमों ने नीलामी से पहले अपनी-अपनी कमर सक ली है और किन खिलाड़ियों पर दांव खेलना है उसकी सूची तैयार कर ली है। 

ऐसे में पिछले दो सीजन में प्लेऑफ का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने विकेटकीपर ऋषभ पंत, स्पिनर अक्षर पटेल, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को रिटेन किया है। उसके पास पर्स में सबसे कम 47.5 करोड़ रुपये बचे हैं। जिससे उन्हें 7 विदेशी खिलाड़ियों सहित 21 खिलाड़ियों की खरीदारी करनी है।

टीम को संतुलन देने वाले खिलाड़ियों की है तलाश
दो टीमों के बढ़ने की वजह से इस बार नीलामी के बेहद प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। ऐसे में टीम कैसे खिलाड़ियों को टारगेट करगी इस बात का खुलासा टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने किया है। आमरे ने कहा है कि चार खिलाड़ियों की कोर को बरकरार रखने के बाद उनकी टीम उन खिलाड़ियों का चयन करना चाहती है जो टीम को अधिक संतुलन दे सकें।

हमने अपने बेसिक्स रखे हैं दुरुस्त
आमरे ने एक प्रेस रिलीज में कहा, 'बतौर कोच हम संतुलित टीम चाहते हैं। वह कोर समूह चाहते हैं,  हमने अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। हमारे पास एक शीर्षक्रम का बल्लेबाज, एक विकेटकीपर बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज और एक हरफनमौला है। हमने अपने बेसिक्स सही रखे हैं।'

सात अहम खिलाड़ियों की है तलाश 
उन्होंने आगे कहा, 'अब हमें वह सात खिलाड़ी चाहिये जो टीम को संतुलन दें। यह हमारा अहम लक्ष्य है और चुनौतीपूर्ण भी है। मेगा नीलामी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है खासकर जब दो नयी टीमें भी हैं। प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होगी। कुछ टीमों के पास ज्यादा पैसा है। ऐसे में नीलामी का अनुभव और महारत काम आती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर