Delhi Capitals retention list: दिल्ली ने आईपीएल 2021 नीलामी से पहले 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jan 20, 2021 | 20:33 IST

Delhi Capitals retained and released players for 2021 IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी रिटने-रिलीज लिस्ट का ऐलान कर दिया है।

Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 से पहले रिटेनशन लिस्ट जारी
  • दिल्ली कैपिटल्स ने भी किया रिलीज व रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
  • दिल्ली की टीम ने छह खिलाड़ी को अपनी टीम से अलग किया

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने खराब प्रदर्शन के बावजूद अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 2021 सीजन की शुरुआत से पहले रिटेन कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है। फ्रेंचाइजी ने साथ ही चार विदेशी सहित छह खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उनमें भारत के मोहित शर्मा और तुषार देशपांडे, वेस्टइंडीज के केमो पॉल, नेपाल के संदीप लामिछाने, ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी और इंग्लैंड के जेसन रॉय शाामिल है।

रिटेन किए गए खिलाड़ी

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिक नाटर्ज, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स।

रिलीज किए गए खिलाड़ी

मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर