भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जब टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, तब टीम इंडिया से जुड़ा एक सवाल काफी अहम होगा। ये सवाल है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अगर तीसरे टेस्ट में वापसी करते हैं तो वो किसकी जगह लेंगे? विराट जब पीठ के दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए तो हनुमा विहारी ने उनकी जगह ली लेकिन अब वो वापसी करते हुए किसकी जगह लेंगे? दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इससे जुड़ी भविष्यवाणी की है।
बेशक हनुमा विहारी को दूसरे टेस्ट के लिए विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था लेकिन दिनेश कार्तिक की मानें तो विराट की वापसी के बावजूद हनुमा टीम में बरकरार रहेंगे। हनुमा ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 20 रन बनाए लेकिन कार्तिक के मुताबिक विराट वापसी करते हुए हनुमा को टीम से बाहर नहीं करेंगे बल्कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा में से एक खिलाड़ी बाहर होगा।
ये भी पढ़ेंः ये भारतीय खिलाड़ी बनेगा महान गेंदबाज, दो दिग्गजों ने की भविष्यवाणी
क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, "दुनिया की शीर्ष टीम में नंबर.3 पर खेलते हुए तीन साल तक खेलना और वो भी बिना कोई शतक बनाए- पुजारा को पता है कि उनको काफी मौके दिए गए हैं। वे अभी भी टीम में इसलिए बरकरार हैं क्योंकि इतिहास के आंकड़े और उनका अनुभव काफी कुछ बयां करता है। लेकिन उन दोनों को जितनी लंबी रस्सी सौंपी गई थी, अब वो धीरे-धीरे जलने लगी है, अब जब विराट कोहली वापसी करेंगे तो इन दोनों (पुजारा और रहाणे) में से एक को बाहर किया जाएगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल