एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद बोले विराट, 'मत बनाइए तिल का ताड़'

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 19, 2020 | 18:51 IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजों की खामी को स्वीकार करते हुए कहा है कि मत बनाइए तिल का ताड़।

Virat Kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • शर्मनाक हार के बाद भी नहीं बदले विराट कोहली के तेवर
  • कहा हमने खराब बल्लेबाजी की लेकिन मत बनाइए तिल का ताड़
  • विराट ने कहा देखना होगा किस पहलू पर करना है काम 

एडिलेड:  भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक के सबसे कम टेस्ट स्कोर 36 रन के 'खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन' को याद नहीं करना चाहते और उन्होंने लोगों से 'तिल का ताड़' नहीं बनाने का आग्रह किया। उन्होंने बल्लेबाजों में 'जज्बे की कमी' के बारे में बात की। भारतीय कप्तान ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन दिन की शुरूआत 62 रन की बढ़त के साथ करने के बाद भी मयंक अग्रवाल (40 गेंद में नौ रन) के खेलने के तरीके पर सवाल उठे।

हमने नहीं किया इससे बदतर प्रदर्शन 
कोहली ने पहले टेस्ट को आठ विकेट से गंवाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमने कभी इससे बदतर बल्लेबाजी प्रदर्शन किया है। इसलिए हम यहां से केवल आगे आगे बढ़ सकते हैं और आप देखेंगे कि खिलाड़ी इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।'

हमने नहीं दिखाया मैच को आगे ले जाने का जज्बा
भारतीय कप्तान ने टीम का बचाव करने की पूरी कोशिश की लेकिन विदेश में इस साल लगातार छठी टेस्ट पारी में टीम के 250 से कम स्कोर के बाद बल्लेबाजी का बचाव करना मुश्किल था। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से अपने विचार रखूं तो यह अजीब है। गेंद में ज्यादा हरकत नहीं थी लेकिन हम में मैच को आगे ले जाने का जज्बा नहीं दिखाया।' भारतीय पारी के महज 21.2 ओवर में सिमटने पर उन्होंने कहा, 'सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया।' 

मत बनाइए तिल का ताड़
कोहली की कप्तानी में 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को छोड़ दे तो भारतीय पारी कई बार ताश के पत्तों की तरह बिखरी है। इस साल न्यूजीलैंड के बाद यह लगातार छठी पारी है जब टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। कोहली को हालांकि इसमें कुछ भी चिंताजनक नहीं लगा रहा। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह चिंताजनक है और हम यहां बैठ कर तिल का ताड़ बना सकते हैं लेकिन यह चीजों को सही नजरिये से देखने के बारे में है।'

देखना होगा किस पहलू पर करना है काम 
दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लगभग 15 पारियों में भारतीय बल्लेबाजी सस्ते में निपटी है लेकिन भारतीय कप्तान को पिछले आठ-नौ वर्षों में ऐसी छह पारियां ही याद हैं। उन्होंने कहा, 'अगर मैं गलत नहीं हूं तो आप ने आठ-नौ वर्षों में सिर्फ पांच या छह बार बल्लेबाजी बिखरने के बारे में बात की। ऐसा बार-बार संभव है और हमें अपनी गलती स्वीकार कर देखना होगा कि किस पहलू पर काम करना है।

हमें बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन करना चाहिए था
उन्होंने कहा, 'हमने पर्याप्त क्रिकेट खेला है कि यह समझ सके की मैच के विभिन्न चरणों में क्या करना है। यह सिर्फ तीसरे दिन की योजना को सही तरीके से मैदान पर नहीं उतारने के बारे में है। उन्होंने कहा, 'आज हम नौ विकेट के साथ मैदान उतरे, हमें बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन करना चाहिए था। मुझे नहीं लगता कि कोई मानसिक थकान के कारण हुआ।'

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में की थी ज्यादा बेहतर गेंदबाजी
जोश हेजलवुड और पैट कमिंस शानदार लाइन और लेंग्थ से गेंदबाजी की लेकिन भारतीय कप्तान ने महसूस किया कि उन्होंने पहली पारी की तुलना में कुछ अलग नहीं किया। कोहली ने कहा, 'देखो, उन्होंने पहली पारी में भी इसी तरह की गेंदबाजी की। हम इसे संभालने और इसके बारे में योजना बनाने के मामले में बेहतर थे।' कोहली अब श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे वह पितृत्व अवकाश पर भारत वापस आ रहे है।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर