मुंबई: 'सचिन तेंदुलकर के नाम का गलत इस्तेमाल मत करो' यह संदेश क्रिकेट सुधारक समिति के चेयरमैन लालचंद राजपूत ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की एपेक्स काउंसिल के सदस्यों को दिया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी राजपूत का आरोप है कि कुछ सदस्य विभिन्न उम्र-समूह में मुंबई राज्य टीम के लिए कोच, चयनकर्ता, ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति के लिए अपना जोर दिखाते हुए सचिन तेंदुलकर के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
राजपूत ने एक ई-मेल एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल और अन्य अधिकारियों को भेजा, जिसमें उन्होंने कहा, 'हम सचिन तेंदुलकर की इज्जत करते हैं, लेकिन उनका गैरजरूरी तरीके से हर जगह इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि दबाव बनाया जा सके। यह कहा जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर ने इनकी सिफारिश की है। अगर तेंदुलकर को कोई सिफारिश करनी होगी तो वह सीधे अध्यक्ष या सीआईसी से बात करेंगे, क्योंकि हम सभी उनको अच्छे से जानते हैं। तेंदुलकर एक आइकॉन हैं और हम उनकी इज्जत करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर उन्हें कोई सलाह देनी होगी तो उनके पास अपने विचार हम सभी के सामने रखने का पूरा अधिकार है।'
एमसीए ने अपनी सीनियर पुरुष, सीनियर महिला, अंडर-23 पुरुष और अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 पुरुष व लड़की की टीमों के कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। सलील अंकोला अकेले पूर्व भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मुंबई रणजी टीम के कोच पद के लिए आवेदन भरा। राजेश पवार, अमित पगनीस, विलकिन मोटा और सुरक्षण कुलकर्णी उन 23 दावदारों में शामिल हैं, जिनका 9 सितंबर को एमसीए ने इंटरव्यू किया।
राजपूत का यह जवाब एपेक्स काउंसिल सदस्य अमित दानी के मेल के जवाब में आया है, जिन्होंने सलाह दी थी कि सीआईसी को नाम सार्वजनिक करने से पहले एमसीए से सलाह-मशविरा करके चयनित व्यक्तियों की विश्वसनीयता जांचना चाहिए। पाटिल को भेजे गए ई-मेल में दानी ने लिखा, 'सीआईसी की सभी बैठकों मे कन्वेनर्स को उपलब्ध होना होगा ताकि किसी प्रकार की गलतफहमी नजरअंदाज की जा सके।' हालांकि, राजपूत को गलतफहमी शब्द पर निराशा हुई। उन्होंने कहा, 'मैंने दोनों से बात की और सचिव व सीईओ के बीच किसी प्रकार की गलतफहमी नहीं है। हम दावेदारों के इंटरव्यू ले रहे हैं। कन्वेनर को कुछ कहने से पहले आंकड़ें जांच लेना चाहिए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल