रिकी पॉन्टिंग ने दूसरे दौर के आगाज से पहले क्यों कहा-पहले दौर का प्रदर्शन मायने नहीं रखता

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 16, 2021 | 16:11 IST

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने आईपीएल 2021 के दूसरे दौर के आगाज से पहले अपनी टीम की तैयारी और दूसरे दौर की रणनीति के बारे में चर्चा की है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

Ricky-Ponting
रिकी पॉन्टिंग(साभार Delhi Capitals)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पहले दौर का प्रदर्शन नहीं रखता है मायने
  • दूसरे दौर के अंत में खेलनी होगी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट
  • श्रेयस की वापसी से मजबूत होगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दुबई:  दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग को लगता है कि उनकी टीम को रविवार से यूएई में बहाल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र में नये सिरे से शुरूआत करनी होगी क्योंकि टी20 टूर्नामेंट के पहले हाफ का प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा।

नए सिरे से करनी होगी शुरुआत 
बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद मई में आईपीएल का 14वां चरण बीच में ही निलंबित कर दिया गया था। तब दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ मैचों में से छह जीतकर तालिका में शीर्ष पर चल रही थी। फ्रेंचाइजी द्वारा जारी विज्ञप्ति में पॉन्टिंग ने कहा, 'यह मायने नहीं रखता कि हमने सत्र के पहले हाफ में कैसा प्रदर्शन किया। हमने तब काफी अच्छा क्रिकेट खेला था और तब से चार महीने हो चुके हैं इसलिये हमें फिर से शुरूआत करनी होगी।'

पहले दौर में हमने खेली अच्छी क्रिकेट 
उन्होंने कहा, 'हमें टूर्नामेंट के बढ़ने के साथ साथ खुद को भी बेहतर करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हम टूर्नामेंट के अंत की ओर अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें।' ऑस्ट्रेलिया के इस महान क्रिकेटर ने कहा, 'टूर्नामेंट के पहले हाफ में हमारा प्रदर्शन ऐसा इसलिये था क्योंकि हमने तब अच्छा क्रिकेट खेला था और कड़ी मेहनत की थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला था।'

अगले चार-पांच हफ्तों को लेकर हूं उस्ताहित 
पॉन्टिंग ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने यहां सत्र पूर्व शिविर के दौरान काफी शानदार जोश दिखाया। उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में वापसी के लिये चार महीने से इंतजार कर रहा था। टीम के साथ शानदार समय रहा था और मेरे कैलेंडर वर्ष में भी यह शानदार समय है। मैं यहां कोचिंग स्टाफ से बात कर रहा हूं और उन्होंने अभी तक सत्र पूर्व शिविर में शानदार काम किया है। आप खिलाड़ियों का जज्बा और रवैया देख सकते हो।'पॉन्टिंग ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं कि अगले चार-पांच हफ्तों में क्या होने वाला है।'

अय्यर के आने से मजबूत होगी टीम 
श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी के बारे में उन्होंने कहा, 'श्रेयस की वापसी शानदार है। उसकी ट्रेनिंग शानदार रही है। वह भी मैदान पर उतरने, रन जुटाने और जीत हासिल करने के लिये बेताब है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, उसके आने से टीम मजबूत ही होगी, इसमें कोई शक नहीं।' श्रेयस ने कंधे की चोट से उबरकर दिल्ली कैपिटल्स में वापसी की है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर