भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप मुकाबले पर बाबर आजम का बयान, कहा-फायदे में होगा पाकिस्तान 

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 05, 2021 | 20:14 IST

India vs Pakistan in T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर आगामी टी20 विश्व कप में होने वाले भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बयान दिया है। 

India vs Pakistan
भारत बनाम पाकिस्तान 
मुख्य बातें
  • भारत पाकिस्तान के बीच दुूबई में 14 अक्टूबर को होगी भिड़ंत
  • बाबर आजम ने कहा फायदे में होगा पाकिस्तान
  • दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को है इस मुकाबले का इंतजार

कराची: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भरोसा है कि दुबई में ज्यादा मैच खेलने से उनकी टीम को 24 अक्टूबर को आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने शुरुआती लीग मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो भारत के मुकाबले ज्यादा फायदे में होगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टूर्नामेंटों में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सीमित सफलता मिली है। टीम को एकमात्र बड़ी सफलता 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली थी। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत एक-दूसरे के खिलाफ मैच से 24 अक्टूबर को दुबई में करेंगी। पाकिस्तान ने इस मैदान पर 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे 21 में जीत मिली है।

जो मौके का उठा्एगा फायदा, उसे मिलेगी सफलता

बाबर ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जो टीम अपनी योजनाओं को बेहतर ढंग से मैदान में उतारेगी और ज्यादा मौके का फायदा उठायेगी, उसे ही सफलता मिलेगी।' उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मेरी टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और 24 अक्टूबर के मैच का इंतजार कर रही है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सात टी20 मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि हम उनमें से ज्यादातर को जीतना चाहेंगे। हम उस जीत के आत्मविश्वास और लय को दुबई तक ले जाने की कोशिश करेंगे।'



पाकिस्तान के लिए दूसरे घर जैसा है दुबई

बाबर ने इस बात को स्वीकार किया कि दुबई स्टेडियम की स्थिति भी भारत से बेहतर पाकिस्तान के अनुरूप होगी। उन्होंने कहा, 'यूएई हमारे दूसरे घर की तरह है और हमने वहां कई टी 20 मैच जीते हैं और विश्व रैंकिंग की शीर्ष टीम बने। हाँ, इससे एक अतिरिक्त लाभ होगा, मुझे विश्वास है कि यह खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर