कोयंबटूर: बाबा इंद्रजीत के शतक और कृष्णप्पा गौतम के 43 रन की मदद से दक्षिण क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन पश्चिम क्षेत्र पर पहली पारी में बढत बना ली। इंद्रजीत ने 125 गेंद में 118 रन बनाये। उनके अलावा मनीष पांडे ने 48 और गौतम ने 55 गेंद में 43 रन का योगदान दिया। पश्चिम क्षेत्र के पहली पारी के 270 रन के जवाब में दक्षिण क्षेत्र ने दूसरे दिन सात विकेट पर 318 रन बना लिये थे।
एक समय दक्षिण क्षेत्र का स्कोर छह विकेट पर 243 रन था लेकिन हरफनमौला गौतम और टी रवि तेजा (26) ने सातवें विकेट के लिये सिर्फ 16.2 ओवर में 63 रन जोड़े। फाइनल मैच पांच दिन का है लिहाजा अभी इस बढ़त को काफी नहीं कहा जा सकता और नियमित बल्लेबाजों में सिर्फ तेजा ही क्रीज पर हैं।
आर साइ किशोर उनके साथ हैं जिन्होंने गेंदबाजी में 86 रन देकर पांच विकेट लिये थे। इंद्रजीत ने हनुमा विहारी (25) के साथ 61 रन की साझेदारी की। उन्होंने अपना 13वां प्रथम श्रेणी शतक 14 चौकों की मदद से पूरा किया। उन्होंने चौथे विकेट के लिये पांडे के साथ 105 रन जोड़े।
दोनों टीमों के बीच अंतर स्पिनरों के प्रदर्शन का था। साइ किशोर और गौतम ने पश्चिम क्षेत्र की रनगति पर अंकुश लगाया जबकि पश्चिम क्षेत्र के शम्स मुलानी और सीतांशु कोटियान ने 41 ओवर में 183 रन दे डाले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल