इंग्लैंड क्रिकेट टीम का 2021 का कार्यक्रम घोषित, भारत के खिलाफ सीरीज से जुड़ी एक नई खबर

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 18, 2020 | 21:28 IST

ECB announces 2021 Fixtures: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कार्यक्रम जारी किया है। इसमें भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर एक खास खबर भी है।

India vs England
भारत बनाम इंग्लैंड  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2021 का कार्यक्रम घोषित किया
  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 2021 के मैचों का प्रोग्राम जारी
  • भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर भी एक नई खबर

लंदन: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आगामी गर्मियों (2021) के लिये घरेलू सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसमें भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी शामिल है। भारत के खिलाफ ये मैच अगस्त-सितंबर में खेले जाएंगे। इंग्लैंड ने इस साल कोविड-19 महामारी के दौरान दर्शकों के बिना वेस्टडंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ अलग-अलग टेस्ट श्रृंखलाओं के बाद सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी।

बोर्ड द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘‘कुछ यादगार प्रदर्शनों के साथ यह साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से हमारे लिये अद्भुत था। हमें पता है कि लोगों ने घर में रहते हुए इसका कितना लुत्फ उठाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगला साल हमारे लिये और भी बड़ा है क्योंकि इसमें भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का रोमांच देखने को मिलेगा। इसके साथ ही पुरुष और महिला टीमों को सीमित ओवरों के कई मैच खेलने है। दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को एशेज श्रृंखला में भाग लेना है।’’

नई खबरः भारत के खिलाफ सीरीज में मैदान पर लौटेंगे दर्शक !

हैरिसन ने ये भी बताया कि भारत के खिलाफ सीरीज में दर्शकों को एक बार फिर मैदान पर लाने का इरादा है। उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 को लेकर अनिश्चितता बरकरार है लेकिन हमें उम्मीद है कि हम अगले साल मैदान में दर्शकों का स्वागत कर पायेंगे।’

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृखला का पहला मैच चार अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इसके बाद के मुकाबले क्रमश: लॉर्ड्स, हेडिंग्ले, किया ओवल में होंगे जबकि आखिरी टेस्ट 10 से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।’

भारतीय टीम को पिछले इंग्लैंड दौरे पर 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले इंग्लैंड की टीम श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला खेलेगी।

इंग्लैंड में 2021 टेस्ट सीरीज के लिए भारत का अंतिम कार्यक्रम

पहला टेस्ट मैच: 4 से 8 अगस्त, ट्रेंट ब्रिज
दूसरा टेस्ट मैच: 12 से 16 अगस्त, लॉर्ड्स
तीसरा टेस्ट मैच: 25-29 अगस्त, हेडिंग्ले
चौथा टेस्ट मैच: 2 से 6 सितंबर, ओवल
पांचवा टेस्ट मैच: 10 से 14 सितंबर ओल्ड ट्रैफर्ड

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर