नई दिल्लीः टीम इंडिया और मेहमान टीम बांग्लादेश के बीच अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाना है। कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जाने वाला ये टेस्ट मैच कोई आम मुकाबला नहीं होगा। इसको लेकर दुनिया भर में चर्चा है क्योंकि ये दोनों देशों के टेस्ट इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night test) है जहां गुलाबी गेंद से पहली बार भारतीय व बांग्लादेशी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। वैसे, सिर्फ गेंद गुलाबी नहीं होने वाली बल्कि पूरे मैदान में गुलाबी रंग की रौनक नजर आने वाली है।
कोलकाता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का घरेलू मैदान है। ऐसे में जाहिर है कि दादा इस टेस्ट मैच को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले। तैयारियों से साफ हो चुका है कि इडेन गार्डन 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच अलग ही रूप में नजर आएगा। स्टैंड्स से लेकर स्टेडियम के बाहर तक, हर जगह गुलाबी लाइट्स लगाई गई हैं। ये दर्शाने का प्रयास है कि भारत अब डे-नाइट टेस्ट के दौर में पहली बार कदम रखने जा रहा है। ये हैं कुछ तस्वीरें..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल