अफगानिस्तान के कम से कम आठ क्रिकेटरों का बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है। ‘द डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार आठ क्रिकेटरों के अलावा अफगानिस्तान के सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्यों का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है।
अफगानिस्तान को 23 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘अफगानिस्तान की टीम के बाकी सदस्यों ने सिलहट में आज (मंगलवार) से एक सप्ताह तक चलने वाले अभ्यास शिविर में भाग लिया जबकि पॉजिटिव पाये गये खिलाड़ी पृथकवास पर हैं।’’
बांग्लादेश दौरे पर गई अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम मेजबान टीम के खिलाफ तीन वनडे 23, 25 और 28 फरवरी को खेलेगी जबकि टी20 मैच तीन और पांच मार्च को होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल