लंदन: इंग्लैंड की ऑलराउंडर जेनी गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। गन इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 259 मैच खेले। इसके अलावा गन तीन विश्व कप खिताब और पांच एशेज सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड महिला टीम की सदस्य भी रहीं। सिर्फ चार्लोट एडवर्ड्स (309 मैच) ने ही गन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। गन ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
गन उस इंग्लैंड टीम की सदस्य थीं, जिन्होंने 2009 में महिला वर्ल्ड टी20 का उद्घाटन एडिशन जीता था। इसी साल वो देश की पहली महिला विश्व कप विजयी अभियान में भी नजर आईं। 33 साल की गन ने कहा, 'मैंने सबसे कड़ा फैसला लिया है कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है। मैंने युवा के तौर पर खेलने की शुरुआत की। मैं सिर्फ आनंद लेने के लिए खेलती थी और तब पेशेवर क्रिकेटर बनने का सपना देखती थी। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि कुछ महान टीमों का हिस्सा रहीं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं इतने सालों में कुछ शानदार प्रतिद्वंद्विताओं का हिस्सा रही, लेकिन जब छोटी थी तो हमेशा सोचती थी कि विश्व कप का मेडल अपने पिता के यूरोपियन कप विजयी मेडल के पास रखूंगी। अब मेरे पिता के मेडल के पास मेरे तीन मेडल रखे हैं। इससे मुझे मानसिक शांति मिली।' ईसीबी की महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक क्लेयर कोनोर ने भी गन की जमकर तारीफ की और कहा, '15 सालों तक इंग्लैंड महिला क्रिकेट की सेवा करने वाली जेनी सबसे शानदार सेवा देने वालों में से एक रहीं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल