भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का शुक्रवार को ऐलान कर दिया। 

Jos-Buttler
जोस बटलर( England Cricket)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • जोस बटलर संभालेंगे भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के साथ इंग्लैंड की कमान
  • टी20 टीम में 34 वर्षीय तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन है चौंकाने वाला नाम
  • टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है एजबेस्टन टेस्ट में खेल रहे किसी खिलाड़ी का नाम

लंदन: भारत के बाद मेजबान इंग्लैंड ने भी तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 टीम में सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम लंकाशर के अनुभवी तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन का है। 34 साल के ग्लीनस को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की टीम में पहली बार शामिल किया गया है।

जोस बटलर इस सीरीज के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम की कमान संभालेंगे। भारत के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे टेस्ट मैच में खेल रही इंग्लैंड की टीम में शामिल कोई भी खिलाड़ी टी20 श्रृंखला में नहीं खेलेगा। हालांकि जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स वनडे टीम से जुड़ेंगे जिसका पहला मैच ओवल में 12 जुलाई को होगा। यार्कशर के स्पिनर आदिल राशीद हज के लिये मक्का गये हुए हैं जिससे वह दोनों श्रृंखलाओं में नहीं खेलेंगे। 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

इंग्लैंड की टी20 टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, डेविड विली।

इंग्लैंड की वनडे टीम :
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयर्स्टो, हैरी ब्रूक्स, ब्राइडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली।

ऐसा है भारत-इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज का कार्यक्रम:
पहला टी20 : सात जुलाई, एजेस बाउल (सुबह 10.30 पर)
दूसरा टी20 : नौ जुलाई, एजबेस्टन (शाम सात बजे)
तीसरा टी20 : 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज (शाम सात बजे)
पहला वनडे : 12 जुलाई, ओवल (शाम 5.30 पर)
दूसरा वनडे : 14 जुलाई, लार्ड्स (शाम 5.30 पर)
तीसरा वनडे : 17 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (दोपहर 3.30 पर)
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर