एशेज में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद एश्ले जाइल्स पर गिरी गाज, गंवाया प्रबंध निदेशक का पद  

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 03, 2022 | 16:57 IST

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित एशेज सीरीज में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन की गाज मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स पर गिरी है। उन्हें बोर्ड ने पद से हटा दिया है।

Ashley-Giles
एश्ले जाइल्स 
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड को हालिया एशेज सीरीज में मिली थी 0-4 के अंतर से हार
  • ईसीबी ने टीम की शर्मनाक हार के बाद मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स को पद से हटा दिया है
  • अंतरिम तौर पर पूर्व कप्तान एंड्र्र्यू स्ट्रॉल जाइल्स की जगह प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे

लंदन: एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स को पद से हटा दिया गया है जो तीन साल से यह पद संभाल रहे थे। पूर्व टेस्ट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस अंतरिम तौर पर उनकी जगह लेंगे।

हालिया एशेज सीरीज में जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 0-4 के अंतर से परायज का सामना करना पड़ा। सीरीज के एक मैच को इंग्लैंड की टीम बराबरी पर समाप्त कराने में सफल रही था। 

दोबारा ऐसी हार से बचने के लिए उठाने होंगे कदम
जाइल्स को पद से हटाए जाने के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा, 'इस बार एशेज श्रृंखला में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हमें आगे इसके दोहराव से बचने के लिये काम करना होगा।'

जाइल्स के प्रबंध निदेशक रहते इंग्लैंड बना विश्व चैंपियन
जाइल्स के साथ इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवरों का विश्व कप जीता लेकिन टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर जाइल्स ने कहा, 'पिछले कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे। मुझे गर्व है कि कठिन परिस्थितियों में भी हम अच्छा प्रदर्शन कर सके। अब मैं अगली जिम्मेदारी लेने से पहले परिवार के साथ समय बिताऊंगा।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर