इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन Tom Banton) इसी साल मार्च में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। उस दौरान वो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का हिस्सा थे। अब उनको इस बीमारी से उबरे काफी समय हो चुका है लेकिन महीनों बाद भी वो इसके इफेक्टस से परेशान हैं। यही नहीं, परेशानी इस हद तक है कि टॉम बैंटन के मुताबिक काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में उनके खेल पर भी असर पड़ने लगा है।
टॉम बैंटन इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे हैं, लेकिन अपनी धुआंधार पारियों के लिए मशहूर ये खिलाड़ी 8 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सका है। यही नहीं समरसेट की दूसरी टीम 'सेकेंन इलेवन' से खेलते हुए भी वो सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेल पाएथे। उन्होंने अब जाकर उन दिक्कतों का खुलासा किया है जो कोविड से ठीक होने के बाद भी उनको परेशान कर रही हैं।
'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की रिपोर्ट के मुताबिक टॉम बैंटन ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, "शायद मुझे लंबा कोविड हुआ है। मेरी जुबान का स्वाद और सूंघने की क्षमता पर गहरा असर पड़ा जो अभी भी जारी है। ये काफी चौंकाने वाला है और चिंता देने वाला भी। दरअसल, ये मेरे रनों पर प्रभाव डाल सकता है, क्या पता? लेकिन इसके अलावा बाकी सब सही है।"
बैंटन ने आगे कहा, "पिछले एक साल में कई बार क्वारंटाइन होना पड़ा है। इसने मेरी काफी परीक्षा ली है और इस हद तक बात पहुंची कि मैं अब भी बाहर जाकर घूमना या होटलों में जाना नहीं कर सकता हूं। इन दिनों दुनिया भर में काफी कुछ चल रहा, चाहे वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टूर्नामेंट हों या फिर कोई अन्य सीरीज। मुझे सोच-समझकर फैसला लेना होगा कि मुझे क्या करना है और किस चीज के साथ टिकना है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल