नई दिल्लीः इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में विश्व चैंपियन व मेजबान इंग्लिश टीम ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। इंग्लैंड की टीम ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके बाद पहली दो गेंदों पर जो हुआ उसने उनको हिलाकर रख दिया। लेकिन असल कहानी अंजाम तक तब पहुंची जब पहली पारी का अंत हुआ।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के कहर का सामना करना पड़ा। स्टार्क ने मैच की पहली दो गेंदों पर इंग्लैंड के दो विकेट गिरा दिए। पहले ओपनर जेसन रॉय को आउट किया और उसके बाद दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। स्कोर 0/2 हो चुका था।
इसके बाद बल्लेबाजों ने दिखाया दम, बना रिकॉर्ड
बेशक इंग्लैंड ने पहली दो गेंदों पर अपने दो विकेट गंवा दिए लेकिन उनके बाकी के बल्लेबाजों ने करारा जवाब देते हुए एक बार फिर से स्थिति को पलट दिया और नया रिकॉर्ड भी बना डाला। इंग्लैंड ने पारी खत्म होते-होते 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना डाले। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम वनडे क्रिकेट की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने शून्य पर दो विकेट गंवाने के बावजूद 300+ स्कोर खड़ा कर दिया।
पाकिस्तान के नाम था रिकॉर्ड
इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज था जिसने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अबु धाबी के मैदान पर खेलते हुए ये कमाल किया था। लेकिन पाकिस्तान भी 300 का आंकड़ा पार नहीं कर सका था। उन्होंने उस मैच में शून्य पर 2 विकेट गंवाने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 287 रन बनाए थे। अब इंग्लैंड ने वो रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल