England vs West Indies: टी20 विश्व कप 2021 में मौजूदा विश्व चैंपियंस वेस्टइंडीज के लिए शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम बड़ी उम्मीदों के साथ स्टार खिलाड़ियों को लेकर मैदान पर उतरी थी लेकिन उनको सिर्फ और सिर्फ निराशा हाथ लगी। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को महज 55 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। ये वेस्टइंडीज का टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे छोटा स्कोर है। जबकि टी20 विश्व कप इतिहास में सभी टीमों को मिलाकर तीसरा सबसे छोटा स्कोर साबित हुआ। ये मुकाबला इंग्लैंड ने 70 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से जीत लिया।
दुबई में खेले गए विश्व कप के इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और उनका ये फैसला सटीक साबित हुआ। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को 14.2 ओवर में सिर्फ 55 रन पर समेट दिया। आलम ये रहा कि पूरी टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ये बल्लेबाज रहे क्रिस गेल जिन्होंने सर्वाधिक 13 रन बनाए।
ऐसा रहा वेस्टइंडीज का स्कोरकार्ड
पहला विकेट - एविन लिविस (6 रन) - 8/1 ( ओवर 1.3)
दूसरा विकेट - लेंडल सिमंस (3 रन) - 9/2 ( ओवर 2.2)
तीसरा विकेट - शिमरोन हेटमायर (9 रन) - 27/4 ( ओवर 4.4)
चौथा विकेट - क्रिस गेल (13 रन) - 31/4 ( ओवर 5.6)
पांचवां विकेट - ड्वेन ब्रावो (5 रन) - 37/5 ( ओवर 7.2)
छठा विकेट - निकोलस पूरन (1 रन) - 42/6 ( ओवर 8.5)
सातवां विकेट - आंद्रे रसेल (0 रन) - 44/7 ( ओवर 10.1)
आठवां विकेट - कीरोन पोलार्ड (6 रन) - 49/8 ( ओवर 12.1)
नौवां विकेट - ओबेड मैकॉय (0 रन) - 49/6 ( ओवर 12.2)
दसवां विकेट - रवि रामपॉल (3 रन) - 55/10 ( ओवर 14.2)
अकील हुसैन - नाबाद 6 रन
इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 2 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि टायमल मिल्स और मोइन अली ने 2-2 विकेट और क्रिस जॉर्डन-क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट गंवाते हुए 8.2 ओवर के अंदर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक नाबाद 24 रनों की पारी खेली। मोइन अली को उनको शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल