मैनचेस्टर: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 113 रन की विशाल जीत के बाद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की। स्टोक्स ने पहली पारी में 176 रन की धाकड़ पारी खेली थी और फिर दूसरी पारी में 57 गेंदों में तेजतर्रार नाबाद 78 रन जड़े थे। स्टोक्स की मदद से इंग्लैंड ने विंडीज के सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य रखा था।
मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रूट ने कहा, 'वो मिस्टर इनक्रेडिबल हैं (स्टोक्स मिस्टर अतुल्नीय हैं)। मुझे ऐसा लगता है। मुझे लगता है कि वह इस स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन करना पसंद करते हैं। मेरे ख्याल से उनके लिए वाकई में आकाश ही सीमा है।' इस तरह रूट ने मिस्टर इनक्रेडिबल कहकर स्टोक्स को नया नाम दिया।
रूट ने आगे कहा, 'इस तरह पूरे मैच में आपके कई रूप देखने को मिले तो आपको अपना खेल सुधारने में मदद मिलती है। अगर स्टोक्स लगातार इसी तरह स्थिति को भांपते रहे, जैसे मुकबले में किया और इसी विश्वास के साथ आगे बढ़े तो मुझे कोई कारण नहीं समझ आता कि हमने इस सप्ताह या पिछले 12 महीनों में इतना बेहतर प्रदर्शन कैसे किया। मुझे लगता है कि हर कोई समझ रहा है कि वो एक खिलाड़ी को अपने चरम पर देख रहे हैं जो बार-बार अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें खुशी दे रहा है।'
इंग्लैंड के कप्तान ने आगे कहा, 'हमें इसका स्वाद चखना होगा। हमें इसकी तारीफ करनी होगी और समझना होगा कि हम बिना प्रयास के किसी महान खिलाड़ी की मौजूदगी में खेल रहे हैं।'
मैच के बाद अपने प्रदर्शन के बारे में बेन स्टोक्स ने कहा, 'दोनों पारियों में भूमिकाएं एकदम अलग थी। हमें मैच में आगे बढ़ने के लिए इस तरह के प्रदर्शन की जरूरत थी। इस जीत का काफी हद तक श्रेय स्टुअर्ट ब्रॉड, वोक्स, कुरेन और बेस को भी जाता है। कई बार विचार हुआ, लेकिन रूट ने आखिरी कॉल लिया कि मुझे कब गेंदबाजी करनी है। उन्होंने मुझे और जोस बटलर को ओपनिंग पर भेजकर सकारात्मक प्रयास दिखाया। स्कोरबोर्ड देखकर 300 गेंदों का सामना करना थोड़ा अजीब था। कभी सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ देखूंगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल