Jofra Archer dismisses Abid Ali: मैनचेस्टर में बुधवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट का आगाज हो गया। तकरीबन छह महीने के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस मैच की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन तमाम उम्मीदों के साथ उतरे उनके ओपनर आबिद अली को जोफ्रा आर्चर ने एक लाजवाब गेंद पर बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया और पाकिस्तान को पहला झटका दिया।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट में पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पिछले कई हफ्तों से इंग्लैंड में रहकर अभ्यास करने में जुटे पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए ये अच्छा मौका था लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की शुरुआत करने शान मसूद के साथ आबिद अली उतरे। आबिद अली अभी 16 रन ही बना पाए थे कि दिन के 16वें ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
जोफ्रा आर्चर ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर एक बेहतरीन तेज रफ्तार गेंद फेंकी। इस गेंद पर आबिद अली ने डिफेंसिव शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बाउंस के साथ ही स्विंग की और आबिद अली के डिफेंस को भेदती हुई विकेट बिखेरकर निकल गई। उनकी इस लाजवाब गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखते-देखते वायरल हो गया। आप भी देखिए ये वीडियो..
आबिद अली के आउट होने के बाद पिच पर कप्तान अजहर अली आए। उम्मीद की जा रही थी कि नए कप्तान के रूप में अजहर अली खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे और पारी को संभालेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अजहर अली ने छह गेंदों तक संघर्ष किया और 19वें ओवर की पहली गेंद पर वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। क्रिस वोक्स की एक शानदार गेंद पर अजहर अली (0) LBW हुए और पाकिस्तान को दूसरा झटका भी लग गया।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इस पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरा है। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कोरोनावायरस की वजह से दुनिया भर में जान गंवाने वाले तमाम लोगों को श्रद्धांजलि दी। मैच के पहले दिन बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है, ऐसे में फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि पहले दिन जितना ज्यादा खेल हो सके, हो जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल