भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा इंग्लैंड, टी20 और वनडे सीरीज का कार्यक्रम घोषित

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 15, 2022 | 19:13 IST

India Women vs England Women Full Schedule: इस साल सितंबर में इंग्लैंड भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा। इसके लिए टी20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

India vs England Women ODI and T20I series schedule
भारत-इंग्लैंड महिला सीरीज का कार्यक्रम घोषित  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 2022
  • भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच होगी वनडे और टी20 सीरीज
  • सीरीज के लिए ईसीबी ने कार्यक्रम का ऐलान किया

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम सितंबर में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को यह घोषणा की। दोनों टीम के बीच तीन टी20 मुकाबले 10, 13 और 15 सितंबर को क्रमश: डरहम, डर्बी और ब्रिस्टल में खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज के बाद वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 18, 21 और 24 सितंबर को होंगे। अंतिम वनडे एतिहासिक लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर होगा। इंग्लैंड इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कई प्रारूप की श्रृंखला की मेजबानी करेगा जिसकी शुरुआत 27 जून से टॉनटन में होगी। टेस्ट के अलावा दोनों टीम के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम का कार्यक्रम इस प्रकार है

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय: 10 सितंबर को डरहम में

दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय: 13 सितंबर को डर्बी में

तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय: 15 सितंबर को ब्रिस्टल में

पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय: 18 सितंबर को होव में

दूसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय: 21 सितंबर को केंटरबरी में

तीसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय: 24 सितंबर को लंदन में

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर