लंदन: तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अब वनडे सीरीज खेलेंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। इंग्लैंड घरेलू फायदे के कारण इस सीरीज को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और उसने हाल ही में संपन्न तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी।
हालांकि, दोनों टीमें जब मैदान पर उतरेगी तो एक मजेदार रिकॉर्ड बनेगा। 40 साल में यह पहला मौका होगा जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले एक ही स्थान पर खेले जाएंगे। आखिरी बार 1970-80 में ऐसा हुआ था, जब सभी मुकाबले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए थे।
एक और रोचक आंकड़ा सामने आया है, जिसे जानकर ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश नहीं होगी। 2019 विश्व कप से ऑस्ट्रेलिया का वनडे फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। टूर्नामेंट से ऑस्ट्रेलिया ने सात वनडे खेले, जिसमें सिर्फ दो में जीत दर्ज की और विश्व कप के बाद 5 या ज्यादा मैच खेलने वाली 14 टीमों में उसका प्रदर्शन तीसरा सबसे खराब है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच भी विश्व चैंपियन के खतरे से चिंतित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल