लंदन: अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी (43 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स (132) की शतकीय पारी के असर को कम कर दिया, जिससे न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को यहां पहली पारी में 103 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।
न्यूजीलैंड की पहली पारी में 378 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 275 रन पर सिमट गयी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने चौथे दिन स्टंप्स तक 30 ओवर में दो विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं। टॉम लैथम (30*) और नाइट वॉचमैन नील वेगनर (2*) क्रीज पर जमे हुए हैं। इस तरह मेहमान टीम की कुल बढ़त 165 रन की हो गई है।
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के लिए पारी का आगाज करने वाले रोरी बर्न्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्होंने 297 गेंद की पारी में एक छक्का और 16 चौके लगाये। मैच के तीसरे दिन के खेल के बारिश के भेंट चढने के बाद चौथे दिन तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों का न्यूजीलैंड ने पूरा फायदा उठाया।
दिन की शुरूआत दो विकेट पर 111 रन से करने वाले इंग्लैंड को चौथे दिन की पहली ही गेंद पर काइल जैमीसन (85 पर तीन विकेट) ने कप्तान जो रूट को पहले स्लिप में खड़े रोस टेलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।
साउदी ने इसके बाद 140 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीन झटके दिये। उन्होंने ओली पोप (22) को आउट करने के बाद डैन लॉरेंस (शून्य) और विकेटकीपर जेम्स ब्रासे (शून्य) को खाता खेलो बगैर आउट किया। बर्न्स को इसके बार ओली रोबिनसन (42) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को भी साउदी ने रोबिनसन का आउट कर जोड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल