इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज (10 जून, गुरुवार) से दूसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है। बर्मिंघम में यह टेस्ट खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले यह अभ्यास का आखिरी मैच होगा। ध्यान हो कि लॉर्ड्स में दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। न्यूजीलैंड की टीम इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है। टीम इंडिया नंबर-1 पर काबिज है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए यह टेस्ट खास रहने वाला है। वह अपने करियर का 162वां टेस्ट खेलेंगे और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। एंडरसन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ेंगे। दोनों टीमों की कोशिश इस टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 10 जून से 14 जून के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाने वाला इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
मेजबान इंग्लैंड और मेहमान कीवी टीम के बीच 10 जून से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट को भारत में क्रिकेट फैंस सोनी सिक्स पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा सोनी के ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकेंगे।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यहां गर्मी अच्छी रहने वाली है। यहां का तापमान पूरे सप्ताह 20 डिग्री के ऊपर रहेगा। एजबेस्टन की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने गुजारिश की है कि तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी पिच तैयार करें। इस पिच पर स्पिनरों को ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि, चौथे और पांचवें दिन पिच पर गर्मी का असर पड़ सकता है और तब गेंद के स्पिन होने की उम्मीद है।
बर्मिंघम के मौसम को देखते हुए कहा जा सकता है कि यहां दूसरा टेस्ट पूरा होगा। याद हो कि लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। च के पहले दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड रहने के आसार हैं। मैच के सभी पांच दिनों के तापमान की बात करें तो, अधिकतम तापमान 21 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है।
इंग्लैंड - रोरी बर्न्स, डोम सिबले, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डान लॉरेंस, जेम्स ब्रेसी (विकेटकीपर), क्रैग ओवर्टन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
न्यूजीलैंड - टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, ऐजाज पटेल/रुचिन रवींद्र, ट्रेंट बोल्ट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल