लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को घोषणा की है कि इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले एजियस बाउल और ओल्ड ट्रेफर्ड की मेजबानी में खेले जाएंगे। ईसीबी ने इंग्लैंड की पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पूरे कार्यक्रम का सोमवार को ऐलान किया। बता दें कि यह दोनों सीरीज स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएगी। पाकिस्तान की टीम 28 जून को इंग्लैंड पहुंची और वॉर्सेस्टर में 14 दिन के पृथकवास के बाद टेस्ट व टी20 इंटरनेशनल सीरीज की तैयारियां शुरू करेंगी। टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम दो चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 अगस्त से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू होगा। इसके बाद अगले दो टेस्ट एजियस बाउल में 13 अगस्त व 21 अगस्त से खेले जाएंगे। फिर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। अगले दो मुकाबले 30 अगस्त व 1 सितंबर को खेले जाएंगे।
आयरलैंड की टीम 18 जुलाई को इंग्लैंड पहुंचेगी और दोनों टीमों के बीच 30 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दूसरा वनडे 1 अगस्त जबकि तीसरा वनडे 4 अगस्त को खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल