साउथैम्पटन: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अंतिम दो सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया और खेल संभव नहीं हो पाया। ऐसे में अब मैच ड्रॉ की ओर बढ़ गया है।
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 236 रन का स्कोर बनाया था। मेजबान इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में लंच तक एक विकेट के नुकसान पर सात रन बना लिए थे। लेकिन लंच के बाद बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया और चौथे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। इंग्लैंड अभी पाकिस्तान के स्कोर से 229 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।
लंच के समय डॉम सिब्ले 12 गेंदों पर दो रन और जैक क्रॉवले 14 गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। रोरी बर्न्स चार गेंदों का सामना करने के बाद खाता खोले बिना शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
इससे पहले, पाकिस्तान ने अपने दूसरे दिन के स्कोर नौ विकेट पर 223 रन से आगे खेलना शुरू किया और 236 रन का स्कोर बनाया। बारिश और खराब रोशनी के कारण मैच के तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 139 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली। उनके अलावा आबिद अली ने 60, बाबर आजम ने 47 और कप्तान अजहर अली ने 20 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार, जेम्स एंडरसन ने तीन और सैम कुरैन तथा क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल