लंदन: बॉब विलिस ट्रॉफी 2020 के फाइनल में एसेक्स ने समरसेट को मात दी। हालांकि, फाइनल के बाद एक विवाद बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। एसेक्स की टीम फाइनल जीतने का जश्न मना रही थी। उसके एक सीनियर खिलाड़ी विल बटलमैन ने अपनी टीम के साथी मुस्लिम क्रिकेटर फिरोज खुशी के सिर पर बीयर डाल दी। यह जानकर ईस्ट लंदन में ब्रिटीश एशियाई क्रिकेट कम्यूनिटी गुस्से से भर गई है। क्रिकेट जगत में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के बाद क्लब पर माफी मांगने का दबाव भी बढ़ाया जा रहा है।
हालांकि, एसेक्स ने माफी मांगने के बजाय बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि यह एक्शन संस्थ के मूल्यों से नहीं मिलते हैं। क्लब ने साथ ही कहा कि वे बहु विविध टीम की अपनी संस्कृति को जारी रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एसेक्स ने अपने बयान में कहा, 'एसेक्स पूरे काउंटी और आसपास के क्षेत्रों में बहु-विविध समुदायों के भीतर अपने काम पर गर्व करता है। पर्याप्त समय के लिए, एसेक्स के पास विभिन्न पृष्ठभूमि, धर्मों और दौड़ के खिलाड़ियों के साथ एक बहु-विविध टीम है, जहां क्रिकेट इन समुदायों के दिल में है। क्लब ने बहुत कड़ी मेहनत की है और यह किसी को भी और हर किसी के लिए क्रिकेट लाना जारी रखेगा, और विविधता पर शिक्षित करेगा, लेकिन आगे का काम खेल और समाज दोनों में सामान्य रूप से किया जाना चाहिए, ताकि लोगों के ज्ञान को व्यापक बनाया जा सके और उन्हें सांस्कृतिक मतभेदों के बारे में अधिक जागरूक बनाया जा सके।'
खुशी के बारे में आपको बता दें कि उन्होंने अगस्त 2020 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू केंट के खिलाफ चेम्सफॉर्ड में किया और इस प्रारूप में चार मैच खेले। उन्हें फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल