ऑस्ट्रेलिया द्वारा द. अफ्रीका दौरा रद्द किए जाने पर ग्रीह्म स्मिथ ने जताई निराशा, कहा-हमें होगा बड़ा नुकसान

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 03, 2021 | 09:42 IST

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के निदेशक ग्रीह्म स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा अंतिम समय में दौरा रद्द करने पर निराशा जताई है। जानिए स्मिथ ने इस बारे में क्या कहा?

Graeme Smith
ग्रीम स्मिथ 
मुख्य बातें
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के मद्देनजर रद्द किया दक्षिण अफ्रीका दौरा
  • क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने जताई है इस फैसले पर निराशा
  • उन्होंने कहा, हमने ऑस्ट्र्लियाई बोर्ड की हर अपेक्षा पर खरा उतरने का किया प्रयास

जोहान्सबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा मंगलवार को कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए टेस्ट दौरा स्थगित करने के फैसले को 'अत्यंत' निराशाजनक करार देते हुए कहा कि इससे उसे 'गंभीर वित्तीय नुकसान' होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 वायरस के प्रकोप के फिर बढ़ने के बाद 'अस्वीकार्य स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम' का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका के दौरे को स्थगित कर दिया जिससे वह इस साल आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से लगभग बाहर हो गया। ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने थे।

सीएसए से जारी बयान में उसके क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'हमें सीए के इस फैसले से काफी निराशा हुई है।' दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'सीएसए पिछले कुछ सप्ताह से यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहा था कि सीए की हर अपेक्षा को पूरा किया जा सके।'

उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए बायो-सेफ्टी कैबिनेट (जैव-सुरक्षित) में सबसे लंबा दौरा होने वाला था जिसकी शुरूआत इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से होनी थी। ऐसे में आखिरी लम्हों में सीए के इस फैसले के बारे में सुनना काफी निराशाजनक है।'

ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने थे। दक्षिण अफ्रीका में हालांकि कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और इस वायरस का नया प्रकार भी मिला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम प्रमुख निक हॉकले ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना संभव नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका में हालांकि कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और इस वायरस का नया प्रकार भी मिला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम प्रमुख निक हॉकले ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना संभव नहीं है। 

सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, 'यह वास्तव में दुखद है कि हमने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की थी। इसके लिए हमने काफी मेहनत की थी लेकिन दौरा निलंबित हो गया।' उन्होंने कहा, 'सीएसए ने इसकी तैयारियों के लिए काफी खर्च किया था और दौरे के निलंबित होने से बड़ा वित्तीय नुकसान होगा।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर