कैप टाउन: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि एबी डिविलियर्स का टी20 वर्ल्ड कप से पहले राष्ट्रीय टीम में दोबारा स्वागत है। डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वह दुनिया की टी20 लीग में सक्रिय हैं। डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर, सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ और कप्तान फाफ डु प्लेसी से लगातार संपर्क में हैं कि टी20 विश्व कप के लिए वह राष्ट्रीय टीम में वापसी करें।
डु प्लेसी ने कहा, 'हमने इस बारे में बात की है। मैं बहुत स्पष्ट हूं कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में चाहता हूं। जब नया कोचिंग स्टाफ नहीं आया था, उससे पहले भी मैं यह बात कह चुका हूं।' बता दें कि डु प्लेसी और डिविलियर्स बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों स्कूल के समय से साथ आगे बढ़े हैं। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'यह प्रक्रिया चल रही है कि अगले साल टी20 क्रिकेट में कितने मैच होंगे। कहां, कब और क्या कार्यक्रम व मैच होंगे। इसके बाद यह सोच रहे थे कि हम उन्हें (डिविलियर्स) को कैसे वापस पा सकते हैं। वह लौटना चाहते हैं, तब मुझे नहीं पता था। मैं आपको वह जवाब नहीं दे सकता क्योंकि तब तक उन्होंने फैसला नहीं लिया था। मगर एक सीरीज में हम उनकी वापसी चाहते थे।'
बता दें कि एबी डिविलियर्स इस समय बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसका अंत दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज से चार दिन पहले होगा। डिविलियर्स आईपीएल में भी खेलेंगे, जिसका दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल