IND vs SA 2nd Test: द.अफ्रीकी कप्तान की रणनीति, इन दो भारतीय खिलाड़ियों पर बनाएंगे दबाव

क्रिकेट
Updated Oct 09, 2019 | 23:28 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

India vs South Africa 2nd Test: पुणे में खेले जाने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका की एक रणनीति का खुलासा किया है।

Faf du Plessis
फाफ डु प्लेसिस  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच, पुणे
  • दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बताई टीम की रणनीति
  • दोनों भारतीय स्पिनर्स पर दबाव बनाने का होगा प्रयास

पुणे: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पुणे में शुरू आज होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले खुलासा किया है कि वो किस तरह की रणनीति के साथ उतरेंगे। टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया था और वे दूसरे टेस्ट में इन्हीं दोनों खिलाड़ियों पर दबाव बनाने की रणनीति के साथ मैदान पर उतरने को तैयार हैं। ये हैं भारत के दो मुख्य स्पिनर- रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, मुझे लगता है कि 2015 के मुकाबले पहली पारी हमारे लिए बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा, 'आप भारत की स्पिन पिचों पर संघर्ष करते हैं और इसके साथ आप ज्यादा डिफेंसिव हो जाते हैं। इससे विपक्षी को आपके ऊपर हावी होने का समय मिल जाता है। दबाव को वापस गेंदबाजी टीम पर डालने के लिए सकारात्मक खेल, कुछ जगह जोखिम लेना जरूरी होता है।'

इसके अलावा कप्तान ने कहा, 'वहीं रिकार्ड अपनी कहानी खुद बयां करते हैं। खासकर स्पिन में लेकर उन दोनों (अश्विन और जडेजा) ने काफी अच्छा किया है। इसलिए आपको कोशिश करनी होगी कि आप उन पर दबाव डालें। अन्यथा यह दोनों लगातार अच्छी गेंदबाजी करेंगे और एक-दो गेंद पर आपका विकेट ले जाएंगे। उपमहाद्वीप में आक्रमण और रक्षात्मक खेल में संतुलन बनाना होता है।'

वहीं फाफ ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय पेसर मोहम्मद शमी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में काफी तेजी के साथ गेंदबाजी की। वह पांचवें दिन का विकेट था इसलिए उनको इसका भी फायदा मिला, लेकिन उनकी गेंदबाजी में काफी आक्रामकता थी। गर्मी में आपको शॉर्ट स्पैल डालने होते हैं लेकिन जब आप गेंदबाजी करते हो तो आप इस बात को सुनिश्चित करते हो कि आप काफी आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करें और उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर