Shane Warne Funeral: परिवार और दोस्तों ने शेन वॉर्न को दी अंतिम विदाई, ये दिग्गज क्रिकेटर्स भी पहुंचे

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 20, 2022 | 14:35 IST

Shane Warne funeral: परिवार और दोस्तों ने शेन वॉर्न को एक निजी अंतिम संस्कार में विदाई दी। वॉर्न को 80 लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे।

Shane Warne funeral
एक हफ्ते पहले वॉर्न का पार्थिव शरीर मेलबर्न लाया गया था।  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • शेन वॉर्न का 4 मार्च को निधन हो गया था
  • वह थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे
  • वॉर्न अपने दोस्तों के साथ विला में ठहरे थे

मेलबर्न: शेन वॉर्न का परिवार और दोस्त इस महान क्रिकेटर को अंतिम विदाई देने के लिये उनके गृहनगर मेलबर्न में निजी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वॉर्न के तीन बच्चे, माता-पिता और दोस्त उन 80 लोगों में शामिल थे जो रविवार को इस महान क्रिकेटर को अंतिम विदाई देने पहुंचे। उनके मित्रों में संन्यास ले चुके टेस्ट कप्तान मार्क टेलर और एलेन बॉर्डर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन शामिल थे। 

वॉर्न सर्वकालिक शीर्ष खिलाड़ियों में से थे

वॉर्न को सर्वकालिक शीर्ष खिलाड़ियों में से एक माना जाता था। उनका चार मार्च को थाईलैंड में समुई द्वीप में निधन हो गया था, जहां वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने गये हुए थे। उनकी ‘ऑटोप्सी’ जांच में कहा गया कि 52 वर्षीय वॉर्न का निधन शायद दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। 

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न के अंतिम संस्कार के लिए टाला गया 'द हंड्रेड' का ड्राफ्ट

शेन वॉर्न के नाम पर होगा एक स्टैंड

एक हफ्ते पहले ही उनका पार्थिव शरीर थाईलैंड के बैंकाक से मेलबर्न लाया गया था। मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जायेगी, जिसमें आम जनता को आने की अनुमति होगी। मैदान के एक स्टैंड को वॉर्न के सम्मान में उनके नाम पर रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें: रातों-रात किसी बीमारी की वजह से नहीं हुई शेन वॉर्न की मौत, डॉक्‍टर ने कर दिया बड़ा खुलासा


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर