माउंट मोनगनुई: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच माउंट मोनगनुई में जारी पहले टेस्ट मैच में एक गजब का वाकया देखने को मिला। न्यूजीलैंड की पहली पारी चल रही थी और उसके कप्तान केन विलियमसन अपने 23वें टेस्ट शतक से केवल 4 रन दूर थे। उस पल कैमरा ने स्टैंड्स में बैठे दर्शकों के चेहरे दिखाए। तभी एक फैन ने सभी को हैरान कर दिया। इस फैन ने व्हाइटबोर्ड पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की 'गलतियां' नोट डाउन कर रखी थीं।
फैन ने व्हाइट बोर्ड पर चार कॉलम जैसे कैच छूटना, मिसफील्ड, खराब थ्रो और डीआरएस का खराब उपयोग बना रखे थे और मैदान पर अपने ऑब्जरवेशन के आधार पर टिक मार्क कर रहा था।
यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें एक से बढ़कर एक कमेंट्स आ रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम उस समय 94.1 ओवर में 3 विकेट पर 235 रन बनाकर खेल रही थी। विलियमसन ने आगे चलकर अपना शतक पूरा किया और न्यूजीलैंड की पहली पारी 431 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 239 रन पर ऑलआउट हुई। न्यूजीलैंड के पास पहली पारी के आधार पर 192 रन की विशाल बढ़त हो चुकी है। वह जल्द ही मुकाबला अपने नाम करने के इरादे से मैदान संभालेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल